अररिया से बीजेपी सांसद प्रदीप सिंह ने बीते दिन एक ऐसा बयान दिया जिसके बाद हंगामा मचा हुआ है। उन्होंने गिरिराज सिंह की हिंदू स्वाभिमान यात्रा के दौरान कहा कि ‘अगर अररिया में रहना है तो, हिंदू बनना होगा’। इसके बाद जहां सियासी खलबली मच गई वहीं उनकी सुरक्षा भी Y श्रेणी की कर दी गई। लेकिन इसके बावजूद मंगलवार की शाम को जब वे अपने घर पर जनसुनवाई कर रहे थे तब अचानक वहां हड़कंप मच गया। अब्दुल नामक एक शख्स अवैध पिस्टल लेकर सांसद के घर में घुस गया और वह सांसद की ओर लपका। लेकिन तभी सांसद के सजग सुरक्षाकर्मियों ने उसे दबोच लिया। थोड़ी देर के लिए तो वहां दहशत फैल गई। लेकिन सुरक्षाकर्मियों और कार्यकर्ताओं ने सूझबूझ से उसे काबू कर लिया।
बनगामा का रहने वाला है अब्दुल्ला, बयान से गुस्सा
भाजपा सांसद के घर पिस्टल लेकर घुसने वाले शख्स का नाम अब्दुल्ला बताया जा रहा है। अब्दुल्ला ने सुरक्षाकर्मियों की पूछताछ में बताया कि वह बनगामा का रहने वाला है। इसके बाद सांसद के घर में अवैध पिस्टल लेकर एक शख्स के घुसने और दबोच लिये जाने की सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस टीम के साथ ASP रामपुकार सिंह तत्काल सांसद के घर पहुंचे और उन्होंने उस युवक अब्दुल्ला को हिरासत में ले लिया। पुलिस थाने में अब्दुल्ला से गहन पूछताछ कर रही है। सूत्रों के अनुसार अब्दुल्ला सांसद के ताजा बयान से काफी गुस्से में था और वह उनपर हमला करने की नीयत से वहां पहुंचा था।
जताया जान को खतरा, मिली Y श्रेणी की सुरक्षा
इसबीच इस वाकये के बाद भाजपा सांसद प्रदीप सिंह का कहना है कि उनकी जान को खतरा है। उन्होंने पहले भी अपने ऊपर हमले की आशंका जताई थी। उन्होंने कहा कि जब वह जनता दरबार में लोगों की शिकायतें सुन रहे थे, तभी एक शख्स छत के रास्ते से घर में अंदर आ गया। इससे पहले कि वह कुछ कर पाता सुरक्षाकर्मियों ने उसे धर दबोचा। जब उसकी जांच की गई तो कमर से पिस्टल बरामद हुई। इधर राज्य सरकार ने भी सांसद प्रदीप सिंह की सुरक्षा को बढ़ाते हुए उसे वाई श्रेणी का कर दिया है।
अगर अररिया में रहना है तो हिन्दू बनना होगा…
विदित हो कि अररिया से बीजेपी सांसद प्रदीप कुमार सिंह ने भाजपा के ही फायरब्रांड नेता गिरिराज सिंह के हिंदू स्वाभिमान यात्रा के अररिया पहुंचने पर एक कार्यक्रम में विवादित बयान दिया था। उन्होंने कहा था कि अगर अररिया में रहना है तो हिन्दू बनना होगा। हिन्दू स्वाभिमान यात्रा के तहत कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह की मौजूदगी में दिये इस बयान के बाद बिहार की सियासत में हड़कंप मचा हुआ है। जहां विपक्षी राजद खुलकर इस बयान के विरोध में प्रदर्शन और मुसलमानों की रक्षा में कुछ भी करने की बात कर रहा है, वहीं मुख्यमंत्री नीतीश को भी पार्टी के नेताओं ने निशाने पर ले लिया है।
अररिया के सांसद प्रदीप सिंह का सियासी सफर
प्रदीप कुमार सिंह 2009 से लोकसभा सांसद रहे हैं। उन्होंने 2019 के आम चुनाव में जीत हासिल की थी। वह इससे पहले 2005 में बिहार विधानसभा में विधायक रह चुके हैं। प्रदीप कुमार सिंह केंद्र सरकार की रसायन और उर्वरक संबंधी स्थायी समिति के सदस्य तथा पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्रालय की परामर्शदात्री समिति के सदस्य भी हैं।