PATNA: यूनिवर्सिटी में चल रही सभी परीक्षाओं को रद्द कर दिया गया
पटना यूनिवर्सिटी से बड़ी खबर सामने आयी है. यहां यूनिवर्सिटी में चल रही सभी परीक्षाओं को रद्द कर दिया गया. कॉलेज प्रसाशन की तरफ से मिली सूचना के मुताबिक अगले आदेश तक के लिए पटना यूनिवर्सिटी की सभी परीक्षाऐं स्थिगत कर दी गई हैं.यहां एक छात्र की बेरहमी से पीट-पीटकर हत्या कर दी गई. लॉ कॉलेज हॉस्टल कैंपस में छात्र हर्ष की मौत के बाद दहशत का माहौल है. मामले में पुलिस के हाथ कुछ सीसीटीवी फुटेज लगे हैं. इनमें कुछ आरोपियों की पहचान की गई है.
पटना पुलिस की एसआईटी ने दो हॉस्टल में की छापेमारी
पटना विश्वविद्यालय छात्र हर्ष राज हत्याकांड में कुछ आरोपियों की पहचान हो गई है. पटना पुलिस की एसआईटी ने दो हॉस्टल में की छापेमारी की थी. इस दौरान सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए. जिसमें कुछ आरोपियों की पहचान हो गई है, लेकिन सभी आरोपी हॉस्टल से फरार हैं. उनकी तलाश की जा रही है. घटना के विरोध में आज पटना विश्वविद्यालय बंद है. पटना एसएसपी राजीव मिश्रा ने दावा किया है कि आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाएगा.
पटना विश्वविद्यालय के आदेश के मुताबिक पटना लॉ कॉलेज के परीक्षा केंद्र पर 27 मई को परीक्षा समाप्त हुई. इसके बाद असामाजिक तत्वों की मारपीट से एक छात्रा हर्ष घायल हो गया. उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई. इससे समस्त पटना विश्वविद्यालय परिवार मर्माहत है. इस घटना को ध्यान में रखते हुए 28 मई को सभी शैक्षणिक इकाइयां और मुख्यालय बंद रहेंगे.
read also:https://swatvasamachar.com/news/nia-arrest-human-trafficar-gopalganj/
पटना यूनिवर्सिटी के बाद नालंदा ओपन यूनिवर्सिटी ने भी पोस्ट ग्रेजुएशन की परीक्षाऐं रद्द करने का फैसला किया
पटना यूनिवर्सिटी के बाद नालंदा ओपन यूनिवर्सिटी ने भी पोस्ट ग्रेजुएशन की परीक्षाऐं रद्द करने का फैसला किया. ऐसे में अब नालंदा ओपन यूनिवर्सिटी की पीजी की सभी परीक्षाऐं स्थगित कर दी गईं. पटना कॉलेज और पटना साइंस कॉलेज में परीक्षा स्थगित हुई हैं. यह फैसला भी छात्र हर्ष की हत्या के बाद लिया गया है. परीक्षाऐं 28 मई से लेकर 31 मई तक आयोजित आयोजित होने वाली थीं. इसके साथ ही एमए और एमएससी की परीक्षाऐं भी स्थगित की गईं हैं. नई परीक्षा तिथि की घोषणा जल्द ही की जाएगी.
WATCH ALSO:https://youtu.be/GYW7OJ5DaPg?si=U4M3HpOd-NPpc_6a