बिहार में शरारबंदी लागू है। लेकिन इस शराबबंदी का मजाक देखिए कि यहां सुधा दूध की गाड़ी में सरेआम दारू ढोई जा रही है। मामला पूर्णिया का है जहां एक सुधा दूध की गाड़ी की पुलिस ने तलाशी ली तो अंदर का नजारा देख वह हैरान हो गई। शराब तस्करों ने दारू ढोने के लिए जो माथा घुमा देने वाली तरकी अपनाई उसे देख पुलिस भी भौंचक हो गई।इस मिल्क वैन से पुलिस ने 80 लाख की देशी—विदेशी दारू बरामद की।
पूर्णिया जीरो माइल से पुलिस ने पकड़ा कंटेनर
जानकारी के अनुसार त्योहारों को देखते हुए सघन पुलिसिंग के आदेश दिये गए थे। दिवाली—छठ को लेकर पूर्णिया सदर थाने की पुलिस भी अलर्ट मोड पर गश्त लगा रही थी। इसी दौरान जीरो माइल से दूध के कंटेनर में दारू तस्करी की गुप्त सूचना मिली। पुलिस टीम को सदर थाना क्षेत्र के जीरो माइल पर ‘सुधा दूध’ का मार्का लगा हुआ ट्रक दिखा, जो कि सील किया हुआ था। जब ट्रक के ड्राइवर—खलासी से पूछताछ की गई तो संतोषजनक जवाब नहीं मिला। इसके बाद पुलिस ट्रक को सदर थाना ले आई और यहां उसका सील खोल तलाशी शुरू हुई तो सभी हैरान रह गए।
यूपी के रहने वाले ड्राइवर-खलासी गिरफ्तार
कंटेनर के अंदर शराब ही शराब भरी पड़ी थी। पूर्णिया एसपी ने बताया कि कंटेनर में कुल 767 कार्टन शराब रखी थी। जिसमें कुल 6894 लीटर देशी—विदेशी शराब थी। पुलिस के अनुसार बरामद शराब का बाजार मूल्य करीब 80 लाख है। फिलहाल ट्रक के ड्राइवर और खलासी को गिरफ्तार कर लिया गया है। दोनों यूपी के रहने वाले हैं। पुलिस मामले की आगे जांच कर रही है।