बिहार में लोकसभा चुनाव 2024 के छठे चरण की आठ सीटों के लिए आज शाम से प्रचार थम जाएगा। ये आठ सीटें हैं—वाल्मीकि नगर, पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, गोपालगंज, सीवान, वैशाली, शिवहर और महाराजगंज। इन सभी आठ सीटों पर 25 मई को मतदान होगा। चुनाव आयोग ने छठे चरण की सारी तैयारियां मुकम्मल कर ली हैं। इन आठ सीटों में दो सीटें ऐसी हैं जहां बाहुबली या बाहुबली की पत्नी चुनाव लड़ रही हैं। जहां वैशाली में मुन्ना शुक्ला राजद से तो शिवहर में आनंद मोहन की पत्नी लवली आनंद जदयू टिकट पर खड़ी हैं। इसके अलावा सीवान से मो. शहाबुद्दीन की पत्नी हिना शहाब ताल ठोंक रही हैं।
बाहुबली, दबंग की पत्नी इस बार चुनाव मैदान में
छठे चरण में बिहार की आठ लोकसभा सीटों पर कुल 86 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं। इनमें पश्चिमी चंपारण और महाराजगंज से भाजपा के संजय जायसवाल और जनार्दन सिग्रीवाल की किस्मत दांव पर लगी है। छठे चरण को एनडीए और इंडिया अलायंस, दोनों के लिए चुनौती वाला चुनावी फेज कहा जा रहा है। जहां राजद के नेतृत्व में इंडि गठबंधन ने भाजपा के ही कोर वोटर को तोड़ने की रणनीति अपना रखी है तो एनडीए अपने सांगठनिक मजबूती के बल पर कोर वोटर को इंटैक्ट रखने और दलित—महादलित के वोटबैंक पर नजरें गड़ाए हुए है।
एनडीए और इंडि, दोनों गठबंधनों के लिए चुनौती
एनडीए में बीजेपी से तीन, जदयू से चार प्रत्याशी और लोजपा से एक प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं। इंडिया गठबंधन में चार सीटों पर राजद, दो पर कांग्रेस और दो सीटों पर मुकेश सहनी की पार्टी वीआईपी चुनाव मैदान में है। पिछले फेज में छपरा की घटना को देखते हुए चुनाव आयोग ने शांतिपूर्ण मतदान के लिए भारी संख्या में फोर्स तैनात किया है।