-रजौली चेक पोस्ट पर उत्पाद पुलिस ने की कार्रवाई
नवादा : उत्पाद पुलिस को बडी़ सफलता मिली है। बिहार-झारखंड सीमा पर जिले के रजौली चेक पोस्ट पर एक लग्जरी कार से भारी मात्रा में विदेशी शराब के साथ एक शराब तस्कर को गिरफ्तार किया है। बताया जाता है कि सोमवार की अहले सुबह रजौली थाना क्षेत्र के चितरकोली स्थित समेकित जांच चौकी पर वाहन जांच के दौरान विभिन्न ब्रांडों के 56 लीटर विदेशी शराब के साथ एक कारोबारी को उत्पाद पुलिस ने गिरफ्तार किया है। शराब परिवहन कर रहे एक कार को जब्त किया गया।
बताया जाता है कि महिंद्रा केयूवी वाहन संख्या- बीआर 01 पीएच/ 5528 को जांच के चेक पोस्ट पर तैनात होमगार्ड के जवानों ने रुकवाया। वाहन की तलाशी के दौरान रॉयल स्टैग और इम्पेरियल ब्लू व्हिस्की के 97 बोतल लगभग 56 लीटर शराब बरामद हुआ। वाहन में सवार कारोबारी रजौली थाना क्षेत्र के कुंडला मुहल्ला निवासी अल्लाउदीन मियां का पुत्र वाहिद आलम को गिरफ्तार कर लिया। उत्पाद पुलिस ने नई उत्पाद अधिनियम के विभिन्न धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज कर गिरफ्तार आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया।
भईया जी की रिपोर्ट