आज शनिवार की शाम बिहार में लोकसभा चुनाव के चौथे चरण के लिए प्रचार थम जाएगा। चौथे चरण में दो केंद्रीय मंत्रियों गिरिराज सिंह और नित्यानंद तो जदयू के बड़े नेता राजीव रंजन उर्फ ललन सिंह की किस्मत दांव पर है। नीतीश के मंत्री अशोक चौधरी की बेटी शांभवी के प्रदर्शन पर भी सबकी निगाहें हैं जो समस्तीपुर खड़ी हैं और वहां भी इसी चरण में मतदान होना है।
इन प्रत्याशियों की किस्मत लगी दांव पर
चौथे चरण की वोटिंग 13 मई को है और इसके लिए पांच सीटों पर कुल 55 प्रत्याशी मैदान में हैं। इस दिन बेगूसराय, उजियारपुर, दरभंगा, समस्तीपुर और मुंगेर सीट पर वोट डाले जायेंगे। इनमें उपर की पहली तीन सीटों पर भाजपा तो समस्तीपुर में लोजपा और मुंगेर में जदयू के महारथी चुनाव लड़ रहे हैं।
बेगूसराय में केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह के सामने सीपीआई के अवधेश राय तो उजियारपुर में केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय के सामने राजद के आलोक कुमार मेहता आमने—सामने हैं। इसी तरह मुंगेर में जदयू के मौजूदा सांसद ललन सिंह के सामने राजद ने गैंगस्टर अशोक महतो की नई-नवेली पत्नी अनीता देवी को उतारा है। जबकि
दरभंगा में भाजपा के सीटिंग सांसद गोपालजी ठाकुर के मुकाबले ललित यादव को प्रत्याशी बनाया है। वहीं समस्तीपुर में लोजपा की शांभवी चौधरी के खिलाफ कांग्रेस उम्मीदवार सन्नी हजारी चुनाव लड़ रहे हैं। शांभवी और सन्नी मौजूदा नीतीश सरकार के मंत्रियों के बेटी—बेटा हैं।