दरभंगा में BPSC से बहाल होकर नौकरी कर रहे 46 शिक्षकों की नौकरी जानी तय है। इन शिक्षकों पर आरोप है कि इन्होंने CTET में 60 फीसदी से कम अंक होने के बाद भी आरक्षण का गलत लाभ उठाकर नियम विरुद्ध नौकरी पा ली। इनमें अधिकतर शिक्षक दूसरे राज्यों के रहने वाले हैं। दरभंगा के जिला शिक्षा पदाधिकारी ने इन्हें कारण बताओ नोटिस जारी किया है।
पूरा मामला BPSC द्वारा की गई शिक्षक बहाली से जुड़ा है। DEO ने बताया कि इन शिक्षकों ने केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (CTET) में 60% से कम अंक प्राप्त किए थे। इसके बावजूद इन्हें नियुक्ति दे दी गई। जबकि CTET में 60 फीसदी से कम अंक होने पर सिर्फ बिहार के अभ्यर्थियों को ही आरक्षण का लाभ मिल सकता है। बाहर के राज्यों के अभ्यर्थियों के लिए यह छूट लागू नहीं होती।
शिक्षा विभाग ने इन सभी 46 शिक्षकों से सात दिन के अंदर अपना स्पष्टीकरण देने को कहा है। स्पष्टीकरण में उन्हें अपने दावों के समर्थन में सभी जरूरी दस्तावेज भी देने होंगे। DEO ने चेतावनी दी है कि अगर समय पर स्पष्टीकरण नहीं दिया गया तो इनकी नौकरी जा सकती है।