अरवल से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है जिसमें एक 42 साल की एक शादीशुदा महिला ने 21 साल के एक लड़के से फेसबुक पर प्यार होने के बाद मंदिर में शादी रचा ली। महिला किंजर थानाक्षेत्र के एक गांव की रहने वाली है और वह जब गुजरात के राजकोट में रह रही थी तभी वहां उसका पटना स्थित मनेर के रहने वाले युवक प्रमोद से फेसबुक के माध्यम से अफेयर शुरू हुआ। महिला का कहना है कि उसका पति शराबी है और उसे प्रताड़ित करता है। इसी से तंग आकर उसने दूसरी शादी की है। मामला थाने तक जा पहुंचा जिसके बाद पुलिस जांच कर रही है।
पटना के मनेर स्थित मंदिर में कर ली शादी
पटना के निकट मनेर का रहने वाला प्रमोद हैदराबाद में रहकर गाय-भैंस की दूध दुहाई का काम करता है। महिला और प्रमोद की दोस्ती फेसबुक के माध्यम से हुई। जल्द ही दोनों का प्यार परवान चढ़ा और महिला ने बाल—बच्चों को छोड़ प्रमोद के साथ शादी करने का फैसला किया। दोनों राजकोट और हैदराबाद से मनेर आ गए और गोरैया स्थान के मंदिर में शादी कर ली। इस मामले की चर्चा फैलने के बाद पुलिस ने दोनों को थाने बुलाया। महिला ने पुलिस को बताया कि मेरा पति शराब पीकर प्रताड़ित करता है और कमाता नहीं है, जिस कारण वह प्रेमी के साथ ही रहना पसंद करती है। चूंकि कोई शिकायत पुलिस को नहीं मिली थी अत: दोनों को छोड़ दिया गया।