नवादा : जिले को झारखंड राज्य से जोड़ने के लिए तिलैया-कोडरमा रेलवे लाइन निर्माण कार्य जल्द पूरा होने की संभावना है। फिलहाल तिलैया-कोडरमा नई रेललाइन के घाटी क्षेत्र में गुफा के आगे ढलाई का काम किया जा रहा है साथ ही गुफा में जो पानी जमा था उसे डीजल मशीन के सहायता से निकाला जा रहा है। अभी खरौंध रेलवे स्टेशन से जमुन्दाहा रेलवे स्टेशन तक पटरी बिछाया नहीं गया है, अभी सिर्फ जो मिट्टी भराया है उसे ही दुरुस्त किया जा रहा है और बने लंबे पुलों के सुरक्षा का इंतजाम किया जा रहा है।
कोडरमा की ओर से जमुन्दाहा रेलवे स्टेशन तक पटरी बिछा लिया गया है अब सिर्फ जमुनदहा से खरौंध तक पटरी बिछाने का काम बाकी है, जैसे ही घाटी में दुरुस्त करने का कार्य पूर्ण होगा वैसे ही पटरी बिछाने का काम शुरू हो जाएगा। नई रेललाइन परियोजना को 2026 में पूरा कर लिया जाएगा क्योंकि कुल 65 किमी में से लगभग 50 किमी का काम पूरा हो चुका है। परियोजना के अंतर्गत घाटी क्षेत्र में सिर्फ चार सुरंगों और सात बड़े पुलों का निर्माण करना था जो पूरी तरह हो गई है, अब सिर्फ उनके सुरक्षा के लिए घाटी क्षेत्र में कार्य किया जा रहा है जो अब अंतिम चरण में है।
भईया जी की रिपोर्ट