नवादा : नगर के हॉस्पिटल रोड स्थित डॉ केपी सिंह के आवास प्रयाग भवन में नूतन उदया फाउंडेशन की ओर से रंगारंग डांडिया महोत्सव का आयोजन किया गया। भक्ति और उत्साह से भरे कार्यक्रम की शुरुआत सचिव संध्या सिंह, प्रगति श्रीवास्तव और नूतन बिहारी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलन कर की। मां दुर्गा की वंदना से आरंभ आयोजन ने उपस्थित महिलाओं के बीच अद्भुत ऊर्जा का संचार किया। डांडिया महोत्सव में खास भूमिका राखी गुप्ता और राखी बरनवाल ने निभायी। उनके नेतृत्व में दर्जनों महिलाओं ने पारंपरिक पोशाक पहनकर भक्ति गीतों और गरबा धुनों पर जमकर झूमकर माहौल को आनंदमय बना दिया।
रंग-बिरंगी साड़ियों और गरबा ड्रेस में सजी महिलाएं जब एकसाथ डांडिया की ताल पर थिरकीं, तो पूरा प्रयाग भवन देवी भक्ति और उल्लास से गूंज उठा।
सामूहिक आरती का आयोजन
संध्या सिंह ने बताया कि इस तरह के सांस्कृतिक आयोजन न केवल समाज में भाईचारे और उत्साह का संचार करती हैं, बल्कि हमारी परंपराओं को जीवंत रखने का माध्यम भी बनते हैं। उन्होंने बताया कि नूतन उदया फाउंडेशन समय-समय पर ऐसे कार्यक्रम आयोजित कर समाज में एकता और संस्कृति के संवर्धन का कार्य करता रहेगा। कार्यक्रम में मौजूद महिलाओं ने डांडिया नृत्य का भरपूर आनंद लिया और एक-दूसरे को मां दुर्गा के पावन पर्व नवरात्र की अग्रिम शुभकामनाएं दीं। अंत में सामूहिक आरती और स्वरुचि भोज का सभी ने आनंद उठाया। संध्या सिंह की अगुवाई में आयोजित डांडिया महोत्सव श्रद्धा, संस्कृति, स्वाद और उत्साह का सुंदर संगम साबित हुआ।
भईया जी की रिपोर्ट