नवादा : आगामी बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के सफल, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण संचालन सुनिश्चित करने के उद्देश्य समाहरणालय परिसर डीआरडीए सभागार में समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता 238–गोविंदपुर निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी सह उप विकास आयुक्त श्रीमती प्रियंका रानी ने की। बैठक में उपस्थित सभी सेक्टर पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए उप विकास आयुक्त ने स्पष्ट निर्देश दिया कि वे अपने-अपने आवंटित सभी मतदान केंद्रों का शीघ्र भौतिक सत्यापन करें और यह सुनिश्चित करें कि प्रत्येक मतदान केंद्र पर सभी मूलभूत सुविधाएँ जैसे स्वच्छ पेयजल, शौचालय, बिजली, पर्याप्त प्रकाश व्यवस्था और सुरक्षा से संबंधित आवश्यक प्रबंध पूर्ण रूप से उपलब्ध हों।
उन्होंने कहा कि निर्वाचन कार्य को स्वच्छ, निष्पक्ष तथा शांतिपूर्ण वातावरण में संपन्न कराना प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है और इसमें सेक्टर पदाधिकारियों की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है। प्रत्येक पदाधिकारी अपने क्षेत्र में समयबद्ध तरीके से सभी तैयारियों का जायजा लें तथा किसी भी प्रकार की समस्या या कमी पाए जाने पर तत्काल जिला निर्वाचन कार्यालय को सूचित करें। बैठक के दौरान सभी सेक्टर पदाधिकारियों को “सेक्टर हैंडबुक” उपलब्ध कराई गई, जिसमें उनके कार्यों, जिम्मेदारियों और आचार संहिता से संबंधित विस्तृत दिशानिर्देश दिए गए हैं। इस अवसर पर उप निर्वाचन पदाधिकारी श्री महेश कुमार पासवान सहित सभी सेक्टर पदाधिकारी उपस्थित रहे।
भईया जी की रिपोर्ट