पटना के 30 पूजा पंडालों को मानक पूरा नहीं करने के कारण आज तक का समय दिया गया है कि वे तय वक्त में अपने यहां आग से बचाव की पर्याप्त व्यवस्था कर लें। ऐसी 30 पूजा समितियों को अग्निशमन विभाग ने चिह्नित कर मानक पूरा करने का निर्देश दिया है। अगर मानक पूरे नहीं किया गया तो इन पंडालों को सील करने की कार्रवाई की जायेगी। अग्निशमन विभाग राजधानी के खतरनाक और अति संवेदनशील पंडालों के खिलाफ कार्रवाई करने की तैयारी में है।
जानकारी के अनुसार पटना के कुल 389 पंडालों में से 30 फायर सेफ्टी में फेल मिले हैं। पूजा समितियों से पहले ही घोषणा पत्र लिया गया है। अब इन्हें जरूरी उपाय करने के निर्देश दिये गए हैं और ऐसा न करने पर कार्रवाई के लिए नोटिस देने की तैयारी है। सुरक्षा के दृष्टिकोण से राजधानी पटना को चार जोन में बांटा गया है। इसी के आधार पर दुर्गापूजा के दौरान प्रशासन हालात पर नजर रखेगा। जो मानक बनाए गए हैं उनमें कहा गया है कि पंडालों में सूती कपड़ा, त्रिपाल, फायर प्रूफ कपड़ों का ही प्रयोग होना चाहिए। पंडाल में लगायी जाने वाली कुर्सियों के बीच गैप होना चाहिए तथा हर पंडाल में दो एग्जिट गेट बनाये जायेंगे।