रोहतास जिलांतर्गत बिक्रमगंज-सासाराम रोड में संझौली के निकट आज मंगलवार तड़के सिपाही भर्ती के लिए दौड़ की प्रैक्टिश कर रहे तीन युवकों को एक तेज रफ्तार ट्रक ने कुचल दिया। इस हादसे में दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि तीसरा गंभीर रूप से घायल होकर अस्पताल में भर्ती है। हादसा संझौली थाना क्षेत्र के सोनी मठिया गांव के पास हुआ। इस सड़क पर आसपास के गांव के सैकड़ों अभ्यर्थी दौड़ की प्रैक्टिश करते हैं।
मृतकों की पहचान पकड़ी राजपुर निवासी दीपक कुमार और सत्येंद्र सिंह के रूप में हुई है। वहीं घायल युवक का नाम प्रिंस कुमार बताया जाता है। हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय ग्रामीण वहां जमा हो गए और उन्होंने आरा-सासाराम मुख्य मार्ग को जाम कर दिया। सड़क पर दोनों ओर से वाहनों की लंबी कतारें लग गईं और यातायात ठप हो गया। बाद में बीडीओ और पुलिस ने मृतकों के परिजनों को 4—4 लाख मुआवजे का ऐलान कर जाम को क्लियर करवाया।