नवादा : जिले के अकबरपुर प्रखंड क्षेत्र के आशा बीघा के कोहिला आहर से अधेड़ का शव पुलिस ने बरामद किया है।मृतक की पहचान बलियाखुर्द निवासी बडू राजवंशी का पुत्र मनोज राजवंशी (40) के रूप में हुई है। बताया जाता है कि मृतक चेन्नई में काम करता था। पन्द्रह दिन पूर्व घर वापस आया था। चूंकि पत्नी से विवाद के कारण वह समझाने बुझाने के लिए ससुराल गया था।
इस क्रम में आहर में शव होने की सूचना पर पुलिस ने शव बरामद कर पहचान करायी। शव की पहचान होते ही पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया।शव देखने से प्रतीत होता है कि मारपीट कर हत्या के बाद आहर में फेंक दिया गया ताकि उसे डूबने से मौत बताया जा सके। फिलहाल पुलिस को परिजनों की ओर कोई आवेदन प्राप्त नहीं होने के मौत के कारणों की स्पष्ट जानकारी उपलब्ध नहीं हो पा रही है।
भईया जी की रिपोर्ट