बिहार विधान सभा चुनाव 2025 से पहले जनसुराज के पार्टी प्रमुख्य प्रशांत किशोर लगातार घोषणा कर रहे हैं। इसी बीच रोहतास में मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि इसबार उनकी पार्टी की सरकार बनती है तो सबसे पहले भ्रष्टाचार के खिलाफ कार्रवाई करेंगे। भ्रष्ट नेता और अधिकारी को जेल भेजेंगे और बिहार में जनता का राज कायम होगा। बिहार के 100 सबसे भ्रष्ट नेता व अफसर को जेल भेजने के लिए प्रशांत किशोर ने सूचि भी तैयार कर ली है। उन्होंने कहा कि सरकार बनते ही एक हफ्ते के अंदर सभी भ्रष्टाचारियों को जेल भेज दूंगा।
दरअसल, प्रशांत किशोर अपनी बिहार बदलाव यात्रा को लेकर मंगलवार को रोहतास पहुंचे जहां, उन्होंने एक निजी होटल में आयोजित कार्यक्रम में संवाद के दौरान कई मुद्दों राजनीति, पलायन शिक्षा, बेरोज़गारी सहित अन्य मसलों पर बात की और लोगों के मन में उठ रहे सवाल का भी जवाब दिया। इस दौरान उन्होंने ने बिहार में पूर्ण शराबबंदी को लेकर नीतीश सरकार पर भी तीखा निशाना साधा। शराबबंदी कानून को फर्जी बताते हुए प्रशांत किशोर ने कहा कि बिहार में घर-घर शराब की होम डिलीवरी चालू है।
शराबबंदी कानून के कारण हर साल बिहार को 20 हजार करोड़ रुपया का नुकसान हो रहा है और यह सारा पैसा भ्रष्ट नेताओं तथा अफसरों की जेब में जा रहा है। वहीँ, बिहार में कानून व्यवस्था को लेकर प्रशांत किशोर ने कहा कि प्रदेश में कानून व्यवस्था भी पूरी तरह से चरमरा गई है। आधे से ज्यादा पुलिस प्रशासन के अधिकारी शराब और बालू माफियाओं से पैसे उगाही में लगे हैं। कैग की रिपोर्ट का हवाला देते हुए प्रशांत किशोर ने कहा कि सरकार सरकार पैसे का रोना रोती है, लेकिन पिछले 5 सालों में 70,000 करोड़ रुपए का कोई लेखा-जोखा नहीं है। इसपर कोई बात नहीं करना चाहता है।