प्रयागराज के अतरसुइया में एक मदरसे से नकली नोट छपाई मशीन और कई आपत्तिजनक सामग्रियां बरामद की गईं हैं। मदरसे में नकली नोट फैक्ट्री से मची सनसनी के बाद जैसे-जैसे जांच की गई, कई चौंकाने वाले खुलासे सामने आ गए। मदरसे से पुलिस ने नकली नोट मशीन के अलावा कई आपत्तिजनक किताबें बरामद की हैं जिनमें 26/11 मुंबई हमले को हिन्दू अटैक बताया गया है। यही नहीं, मदरसे के प्रिंसिपल मौलवी तफसीरुल के कमरे से पुलिस ने आरएसएस को आतंकी संगठना बताने वाली कई किताबें जब्त की।
प्रयागराज का मशहूर मदरसा, ब्रेनवॉश की फैैक्ट्री
प्रयागराज के अतरसुइया इलाके में मशहूर मदरसा जामिया हबीबिया मस्जिद ए आजम में पुलिस ने यह कार्रवाई एक गुप्त सूचना पर की। छापेमारी के दौरान पुलिस टीमों को आरएसएस से जुड़ी कई किताबें मिलीं। खुफिया एजेंसियों ने इसे लेकर जांच तेज कर दी है। शक है कि मदरसे में पढ़ने वाले कई राज्यों के बच्चों को आरएसएस को आतंकी संगठन बताकर ब्रेन वॉश किया जा रहा था।
पूर्व आईजी की उर्दू पुस्तक का पुलिस ने कराया अनुवाद
मदरसे से बरामद अधिकतर किताबों के लेखक का नाम एसएम मुशर्रफ लिखा है जो महाराष्ट्र पुलिस के पूर्व आईजी रहे हैं। किताब में मुम्बई 26/11 हमले को हिन्दू अटैक बताया गया है। पाकिस्तान के डॉन अखबार ने पूर्व आईजी की इस किताब की तारीफ में लेख लिखा था। डॉन ने लिखा कि इंडिया का एक आईजी खुद कह रहा है कि ये हमला पाकिस्तान ने नही किया था। किताब उर्दू में लिखी गयी है। प्रयागराज पुलिस ने इसका हिंदी में अनुवाद करवाया तो इसके कंटेंट की जानकारी मिली।