बेगूसराय के एक निजी स्कूल में करीब एक सप्ताह से 250 बच्चे कैदी बने हुए हैं। दबंगों ने स्कूल से निकलने का रास्ता ही बंद कर दिया है जिससे बच्चे न तो अपने घर जा पा रहे और न वे परिजनों से ही संपर्क कर पा रहे हैं। मामला बेगूसराय के साहेबपुर कमाल थानांतर्गत समस्तीपुर गांव का है। यह खबर जैसे ही सामने आई, प्रशासन में हड़कंप मच गया है।
जानकारी के अनुसार करीब एक सप्ताह से ये सारे बच्चे विद्यालय में ही दयनीय अवस्था में रहने को विवश हैं। विद्यालय के प्राचार्य के द्वारा पुलिस में शिकायत करने के बावजूद भी अब तक छात्रों की मुक्ति के लिए कोई कदम नहीं उठाया गया है। बताया गया कि समस्तीपुर गांव स्थित इस निजी विद्यालय में तकरीबन 700 बच्चे पढ़ाई करते हैं। इनमें से ढाई सौ बच्चे स्कूल परिसर में ही रहकर पढ़ाई करते हैं।
मामला तब बिगड़ा जब गांव के कुछ दबंगों के द्वारा स्कूल का रास्ता कई जगह से अवरुद्ध कर दिया। बुलडोजर के माध्यम से स्कूल के गेट को जाम कर दिया गया। साथ ही दबंगों ने विद्यालय परिसर तक पहुंचने वाले रास्ते में कई जगह गड्ढे कर दिए। इससे आवासीय विद्यालय में रहने वाले छात्र बाहर नहीं निकल पा रहे हैं।