पटना : राजधानी के नया टोला स्थित आर्य कन्या उच्च माध्यमिक विद्यालय में मंगलवार को तीन दिवसीय नाट्य कार्यशाला प्रारंभ हुई। यह कार्यशाला कला और संस्कृति को समर्पित संस्था संधान के तत्वावधान में आयोजित की गई है। कार्यशाला का उद्घाटन विद्यालय के प्रभारी प्राचार्य राजीव कुमार ‘राज’, वरीय संगीत शिक्षिका सीमा जी एवं संस्था के सचिव संजीव कुमार ने दीप प्रज्वलित कर किया।
अपने संबोधन में प्रभारी प्राचार्य ने कहा कि रचनात्मकता हमारे जीवन को एक नई दिशा प्रदान करती है। यह हमारे सद्गुणों का विकास और दुर्गुणों का विनाश करता है। इस कार्य में नाटक एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। संस्था के सचिव संजीव कुमार ने नाट्य कार्यशाला के बारे में विस्तृत जानकारी दी। कार्यशाला के प्रशिक्षक प्रसिद्ध रंगकर्मी संजय सिन्हा ने प्रतिभागियों को नाटक की बारीकियों के बारे बताया। उन्होंने प्रतिभागियों से एक दृश्य का अभिनय भी कराया। कार्यशाला में 96 प्रतिभागी हिस्सा ले रहे हैं।