पटना: महान अभिनेता और हास्य का पर्याय बन चुके चार्ली चैपलिन ने पूरी दुनिया पर अपनी छाप छोड़ी है। उनका जन्मदिन हर साल 16 अप्रैल को मनाया जाता है। इस बार पटना में उनकी याद में 16, 17 और 18 अप्रैल को सिने सोसाइटी, पटना और हाउस ऑफ वराइइटी संयुक्त रूप से “चार्ली चैपलिन उत्सव” मना रहे हैं जिसमे चैपलिन के काम पर चर्चा और विमर्श तो होगा ही, उनकी प्रसिद्ध फिल्में भी दिखाई जाएंगी।
मंगलवार को एक प्रेस वार्ता के दौरान सिने सोसाइटी पटना के जनसंपर्क निदेशक डॉ. कुमार विमलेंदु सिंह ने बताया कि सिने सोसाइटी पटना ने 1989 में चैपलिन का शताब्दी वर्ष धूम धाम से पटना में मनाया था, 36 साल बाद फिर चैपलिन के जन्मदिन से ही सोसाइटी,एक बार फिर शहर के सांस्कृतिक पटल पर अपनी दमदार उपस्थिति दर्ज कराने जा रही है और इस बार शहर के प्रसिद्ध उद्यमी श्री सुमन कुमार, जो कि हाउस ऑफ वराइइटी के संस्थापक और मशहूर रीजेंट सिनेमा के मालिक हैं, पूरे मनोयोग से इस आयोजन को सफल बनाने में जुटे हैं। चैपलिन की याद में तीन दिन का उत्सव, एक प्रशंसनीय पहल है और इस से नई पीढ़ी को बहुत कुछ सीखने, समझने का अवसर भी मिलेगा और कला के रसास्वादन की क्षमता भी बढ़ेगी। तीनों दिन कार्यक्रम शाम 6 बजे से लेकर रात के 9 बजे तक चलेगा।
प्रख्यात रंगकर्मी पुंज प्रकाश ने बताया कि उनकी फिल्मों के माध्यम से तत्कालीन सामाजिक स्थितियों और वैश्विक परिदृश्य को समझने में भी मदद मिलती है।पिछले एक साल से हाउस ऑफ वराइइटी में लगातार ऐसे उत्सव मनाए जा रहे हैं। इस बार सिने सोसाइटी, पटना और हाउस ऑफ वराइइटी के साथ चैपलिन का उत्सव मनाना एक सुखद पहल है।