जितिया पर्व की खुशियां बिहार के विभिन्न जिलों में तब मातम में बदल गईं जब राज्य भर में डूबने से कई घरों के चिराग बुझ गए। प्रदेश भर में 16 की मौत होने की खबर है। पटना के बिहटा में चार लड़कियों के सोन में स्नान के दौरान डूबने की खबर है जिनमें तीन के शव नहीं मिले हैं। मरने वालों में ज़्यादातर बच्चे हैं। औरंगाबाद, बेगूसराय, पटना, कैमूर, सारण, पूर्वी चंपारण आदि जिलों से भी ऐसी ही दुखद घटनाएं सामने आई हैं।
सीएम ने जताया दुख, 4—4 लाख की मदद
मुख्यमंत्री ने इन घटनाओं पर दुख जताते हुए अपनी संवेदना व्यक्त की है। बिहटा के अमनाबाद हलकोरिया चक गांव में चार लड़कियों में से सिर्फ एक का शव बरामद किया जा सका है। मृतक की पहचान अमनाबाद गांव के हलकोरिया चक निवासी शिवनारायण राय की बेटी अंजली कुमारी के रूप में हुई है। जबकि अन्य डूबे हुई युवतियों की पहचान ललिता देवी, सोनी कुमारी, तरेगनी कुमारी के रूप में हुई है। यहां स्थानीय पुलिस और एसडीआरएफ की टीम तलाश में जुटी हुई है।
पालीगंज, औरंगाबाद में डूबने से 8 मरे
वहीं पालीगंज के लालगंज-सेहरा मुशहरी निवासी गुड्डू मांझी की 35 वर्षीय पत्नी रामामती देवी की गांव के बाहर स्थित तालाब में स्नान करने के दौरान डूबने से मौत हो गई। वह जितिया पर्व को लेकर गांव के बाहर स्थित तालाब में नहाने गई थी। उधर औरंगाबाद के मदनपुर प्रखण्ड के कुशहा गांव में 4 बच्चों और बारुण प्रखंड के इटहट गांव में 3 बच्चों की नहाने के दौरान डूबने से मौत होने की सूचना है। यहां मुख्यमंत्री ने मृतकों के आश्रितों को चार-चार लाख रुपये की अनुग्रह राशि अविलंब उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है।
बेगूसराय, पूर्वी चंपारण, कैमूर में 11 लोग डूबे
बेगूसराय में जितिया पर्व के दिन गंगा नदी में स्नान करने के दौरान दो दोस्त डूब गए। करीब 18 घंटे बाद दोनों बच्चों का शव बरामद किया गया है। घटना चकिया थाना क्षेत्र के रूप नगर सिमरिया गंगा घाट की है। मृतक की पहचान एफसीआई थाना क्षेत्र के बीहट नगर परिषद वार्ड 21 स्थित शिव स्थान गांव निवासी भोला सिंह के 14 वर्षीय बेटे कन्हैया कुमार और बीहट नगर परिषद के वार्ड 22 निवासी विजय जयसवाल के पुत्र ऋषभ कुमार के रूप में हुई है।
उधर कैमूर में भी जितिया पर्व पर डूबने से 5 बच्चों की मौत होने की खबर है। ये हादसे जिले के सोनहन, कुदरा, दुर्गावती, रामगढ़ और मोहनिया थाना क्षेत्र के अलग—अलग गांवों में हुईं। पूर्वी चंपारण के कल्याणपुर प्रखंड के अलग—अलग पंचायतों में 4 लोगों के जितिया स्नान के दौरान डूबने से मौत हो जाने की सूचना है।