पटना : दंगल चैनल पर फिर से एक बार धमाल मचाने आ रही हैं प्रसिद्ध कलाकार साची तिवारी आकाश आहूजा के साथ प्रोड्यूसर गुलखान और रूपाली गुहा के प्रोडक्शन फोर लायंस फिल्म के बैनर तले बन रहे सीरियल प्रेम लीला में मुख्य किरदार की भूमिका निभाते दिखेगी साची तिवारी आकाश आहूजा और अभिनेत्री मोनालिसा के साथ, सीरियल में मुख्य भूमिका निभाने वाली साची तिवारी इस शो में लीला का भूमिका में नजर आएगी, बिहार राज्य के रोहतास (सासाराम) जिला की रहने वाली है यह शो 16 दिसंबर से दंगल चैनल पर सोम से शनिवार रात्रि 9:30 बजे आएगा।
उन्होंने लोगों से कहा है कि आपलोगों का प्यार और आशीर्वाद उन्हे पहले जिस प्रकार से मिल रहा है। वैसे ही अपना प्यार और आशीर्वाद इस सीरियल के माध्यम से भी दे। उन्होंने यह भी बताया है कि उनका किरदार इस सीरियल में बिल्कुल हट कर है और दर्शकों को काफी पसंद आएगा। बिहार रोहतास (सासाराम) जिला की रहने वाली साची तिवारी महज 3 साल की उम्र से अभिनय के क्षेत्र में काम कर रही हैं।
साची बहुत से सीरियल, मूवी और ऐड में काम कर चुकी हैं और कर रही है, फिल्म दुनिया के हस्ती महानायक अमिताभ बच्चन नायक शाहरुख खान और भी बहुत से बड़े-बड़े कलाकारों के साथ काम किया है और कर रही हैं, साची का छोटा भाई आन तिवारी भी अभिनय के क्षेत्र में अच्छा काम कर रहे हैं। फेमस वेब सीरीज पंचायत सीजन 4 में बाल शिव में मुख्य भूमिका निभा चुके आन तिवारी की एंट्री हो रही है, आन इससे पहले बाल शिव, कार्तिक और पुरु की भूमिका निभा चुके हैं और बहुत से शो में भी काम कर चुके हैं और कर रहे हैं,कहते हैं न कि प्रतिभा किसी उम्र की मोहताज नहीं होती,यह कहावत साची तिवारी और आन तिवारी पर सही बैठती है।
प्रभात रंजन शाही की रिपोर्ट