गया : बिहार के मुखिया नीतीश कुमार गया के इमामगंज विधानसभा में हम प्रत्याशी दीपा मांझी के लिए वोट मांगने के लिए पहुंचे थे। वहां, उन्होंने राजद के साथ ही लालू परिवार पर हमला करते हुए जीविका दीदिया पर भड़क गए। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जीविका दीदी को डांटते हुए कहा कि चुपचाप भाषण सुनो। पहले हम जिस काम से आए हैं करने दो उसके बाद तुम्हारा सुनेंगे।
दरअसल, कल यानी कि रविवार को बिहार में चार विधानसभा सीटों पर हो रहे उप चुनाव को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार हम प्रत्याशी दीपा मांझी के लिए वोट मांगने गया के इमामगंज पहुंचे थे। इसी दौरान अपने वेतनमान को लेकर जीविका दीदियों ने अपनी मांग रखते हुए नारेबाजी दी। जीविका दीदियों के मांग सुनते ही सीएम नीतीश कुमार भड़क गए। और चुपचाप भाषण सुनने के लिए कहा। साथ ही उन्होंने कहा कि पहले हम जिस काम से आए हैं वो करने दो उसके बाद तुम्हारा सुनेंगे। तुम क्या-क्या बोल रही है। तुमको याद नहीं है, हम इतना समझाए हैं। चुपचाप रहिए ज्यादा मत बोलिए।’
आगे मंच से संवोधित करते हुए लालू यादव पर हमला करते हुए कहा कि हमने तो इतना सारा काम किया है। 2005 से पहले को याद कीजिये क्या हाल था जो, साथ ही उन्होंने लोगों से सवाल करते हुए पूछा कि बताइये 2005 से पहले बिहार में कौन राज करता था? हमने ‘हिंदू-मुस्लिम की लड़ाई को खत्म कराया, ‘शिक्षकों की बहाली’ कराई, ‘मेडिकल कॉलेज की संख्या बढ़ी, 7 निश्चय योजना के तहत पक्की सड़क आदि कई काम हुए। आपलोग इसको क्यों नहीं समझते हैं। आगे उन्होंने कहा कि बहकावे में नहीं आना है और दीपा मांझी को जिताना है।