नवादा : जिले में बिहार विधानसभा चुनाव संपन्न होने के साथ ही अवैध शराब निर्माण व बिक्री का धंधा परवान चढ़ने लगा है। इसी क्रम में अकबरपुर पुलिस ने लक्ष्मण नगर जंगल में छापामारी कर बिक्री के लिए रखे 125 लीटर महुआ शराब बरामद किया। इस क्रम में शराब निर्माण के उपकरण बरामद किया जबकि कारोबारी फरार होने में सफल रहा। थानाध्यक्ष रुपेश कुमार सिन्हा ने बताया कि लक्ष्मण नगर में शराब निर्माण व बिक्री आरंभ होने की गुप्त सूचना मिली।
सूचना के आलोक में परिक्ष्यमान पुनि रंजन कुमार के नेतृत्व में छापामार दल का गठन कर तलाशी अभियान आरंभ किया। तलाशी के क्रम में बिक्री के पांच गैलेन में रखा 125 लीटर महुआ शराब बरामद कर शराब निर्माण के उपकरणों को जप्त कर लिया। पुलिस के पहुंचने के पूर्व कारोबारी फरार होने में सफल रहा। इस बावत अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर अग्रेतर कार्रवाई आरंभ कर दी गयी है।
भईया जी की रिपोर्ट