राजधानी पटना के पॉश इलाके बोरिंग रोड से सटे एसके पुरी के गांधी नगर में गोली मारकर एक 11वीं के छात्र की हत्या कर दिये जाने की खबर है। वारदात को बीती देर रात एक बर्थडे पार्टी के दौरान अंजाम दिया गया। मृतक छात्र का नाम रिशु बताया जा रहा है। मिली जानकारी के अनुसार यहां एक निजी हॉस्टल में बीती देर रात बर्थडे पार्टी चल रही थी। इस बर्थडे पार्टी में 11वीं के छात्र रिशु और उसके दोस्त जमा थे। बर्थडे पार्टी के दौरान ही फायरिंग की घटना सामने आई। यह पता नहीं चल पाया है कि फायरिंग में किसने रिशु को टारगेट कर गोली चलाई या फिर हर्ष फायरिंग के कारण रिशु की जान चली गई। मृतक रिशु सारण जिले का रहने वाला था। फिलहाल पुलिस मौके पर अनुसंधान में जुट गई है। घटनास्थल पर लगे सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बर्थ डे पार्टी में शामिल लोगों की पहचान की जा रही है।
प्राप्त सूचना के अनुसार बर्थ डे पार्टी में गोली लगने के बाद रिशु गंभीर रूप से घायल होकर गिर पड़ा था। उसे इलाज के लिए निजी अस्पताल में एडमिट कराया गया। लेकिन उसे बचाया नहीं जा सका। इस घटना ने पटना में पढ़ने वाले बच्चों के अभिभावकों को चिंता में डाल दिया है। दरअसल हजारों की संख्या में मैट्रिक पास कर छात्र पटना आते हैं और निजी हॉस्टल और लॉज में रहकर पढ़ाई करते हैं। अभिभावक उनके बेहतर भविष्य के लिए उनको अपने से दूर भेजते हैं, लेकिन बच्चों की नादानी या लापरवाही के कारण इस तरह की घटनाएं सामने आ जाती हैं।
पटना पुलिस ने फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए पीएमसीएच भेजने के बाद पार्टी में मौजूद अन्य छात्रों से पूछताछ शुरू कर दी है। छात्र को गोली क्यों मारी गई, इस बारे में अभी तक कोई ठोस जानकारी नहीं मिल पाई है। पुलिस अलग-अलग एंगल से इस घटना की जांच कर रही है। जांच के लिए डॉग स्क्वायड और फोरेंसिक टीम को बुलाया गया है। वारदात स्थल और आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाला जा रहा है। पुलिस यह भी पता लगाने की कोशिश कर रही कि क्या बर्थडे पार्टी में रिशु के दोस्तों के अलावा कोई बाहरी व्यक्ति भी आया था। रिशु मूल रूप से सारण के डुमरी का रहने वाला था और पटना में रहकर एनडीए की तैयारी कर रहा था। घटना के बाद उसके परिजन पटना पहुंच गए हैं और उनका रो रो कर बुरा हाल है।