कैमूर में एक बीपीएससी शिक्षक की पिटाई का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें उनके विद्यालय में पढ़ने वाले 10वीं कक्षा के छात्र उन्हें बुरी तरह पीट रहे हैं। घटना दो दिन पूर्व की बताई जा रही है लेकिन उसका वीडियो अब वायरल हुआ है। मामला भगवानपुर प्रखंड के उत्क्रमित उच्च माध्यमिक स्कूल सरैया की है। शिक्षक ने गलत हरकत करते 10वीं क्लास के एक छात्र को पकड़ा था और उसे खूब फटकार लगाई थी। इसी बात से नाराज़ छात्र ने अपने साथियों और कुछ ग्रामीणों के साथ मिलकर शिक्षक की बुरी तरह पिटाई कर दी।
बीपीएससी टीचर कुमार अभिषेक ने दो दिन पहले दसवीं कक्षा के एक छात्र को चेतावनी देते हुए आगे से गलती नहीं करने की ताकीद की थी। इससे छात्र काफी गुस्से में था और उसने बदला लेने की नीयत से दो दिन बाद स्कूल की छुट्टी समय कुछ साथियों और ग्रामीणों के साथ शिक्षक को घेर लिया तथा पीटना शुरू कर दिया। शिक्षक को गंभीर चोट आई है। यही नहीं बीच-बचाव को आए दो अन्य शिक्षकों को भी छात्रों ने खूब पीटा।
फिलहाल शिक्षक को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है। इस पूरी घटना के दौरान किसी छात्र ने ही सारे वाकये का वीडियो बना लिया और इसे अब सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया। शिक्षकों ने इस घटना की कड़ी निंदा की है और आरोपी छात्रों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है।