गयाजी जिले के गुरुआ थाना क्षेत्र में यूपी पुलिस ने लोकल पुलिस की मदद से बड़ी कार्रवाई करते हुए पंजाब नेशनल बैंक के मौनेजर को गिरफ्तार किया है। बैंक मैनेजर पर पौने 2 करोड़ के गबन का आरोप है और वह फिलहाल पीएनबी की गुरुआ शाखा में तैनात है तथा उसका नाम मिथिलेश चौधरी बताया जाता है। जानकारी के अनुसार बैंक मैनेजर के खिलाफ गबन का यह मामला साल 2020 का है। उस समय मिथिलेश चौधरी उत्तर प्रदेश के शामली स्थित पंजाब नेशनल बैंक की शाखा में बतौर मैनेजर तैनात थे। साल 2020 में उनपर पीएनबी की शामली शाखा से 1.75 करोड़ रुपये की अवैध निकासी का आरोप दर्ज किया गया। गबन के इस मामले की लंबे समय से जांच चल रही थी, जिसके बाद अब उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया।
विदित हो कि यूपी के शामली थाना में पीएनबी बैंक से करोड़ों रुपये की फर्जी निकासी का मामला सामने आने के बाद तत्कालीन मैनेजर मिथिलेश चौधरी के खिलाफ केस दर्ज किया गया था। वहां के स्थानीय गन्ना समिति की ओर से इस मामले में शामली थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई थी जिसमें मिथिलेश चौधरी को मुख्य आरोपी बनाया गया था। इस गबन ने स्थानीय स्तर पर काफी हंगामा मचाया और जांच में मैनेजर के खिलाफ कई अहम सबूत सामने आए। पुख्ता सबूतों के आधार पर यूपी पुलिस ने इस मामले की गहन जांच की और पुख्ता सबूत जुटाए। जांच के दौरान यह स्पष्ट हुआ कि तत्कालीन बैंक मैनेजर ने बैंक के नियमों का उल्लंघन कर अवैध तरीके से धन की निकासी की थी।
इसके बाद यूपी की शामली पुलिस ने बिहार के गया जिले की गुरुआ पुलिस के साथ मिलकर संयुक्त कार्रवाई की और उन्हें बीते दिन छापेमारी कर मैनेजर मिथिलेश चौधरी को गुरुआ स्थित पीएनबी शाखा से गिरफ्तार कर लिया। इस घटना ने एक बार फिर बैंकिंग सिस्टम की पारदर्शिता और सुरक्षा पर सवाल खड़े कर दिए हैं। उधर गुरुआ पुलिस ने इस कार्रवाई की पुष्टि करते हुए बताया कि यूपी पुलिस ने विधिवत तरीके से मिथिलेश चौधरी को गिरफ्तार किया। अब उन्हें ट्रांजिट रिमांड पर यूपी ले जाया जा रहा है।