पूर्णिया से निर्दलीय सांसद बने पप्पू यादव पर रंगदारी की FIR दर्ज की गई है। उन पर पूर्णिया के एक फर्निचर व्यवसायी ने मुफस्सिल थाने में 1 करोड़ रुपए की रंगदारी मांगने का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज कराई है। व्यवसायी का आरोप है कि पप्पू यादव और उनके साथियों ने उनसे एक करोड़ रुपए की रंगदारी मांगी और कहा कि अगर पूर्णिया में रहना है तो 1 करोड़ रुपया देना होगा। वरना तुम्हारी जान चली जाएगी। पप्पू यादव ने अपने खिलाफ FIR को विरोधियों की साजिश बताते हुए सुप्रीम कोर्ट के जज से सारे मामले की जांच कराने की मांग की है।
पुलिस ने फर्नीचर व्यवसायी को दी सुरक्षा
फर्नीचर व्यवसायी ने बताया कि उनसे चुनाव के दौरान भी रंगदारी डिमांड की गई थी। पहले पप्पू यादव ने अपने साथियों संग मिलकर 10 लाख, फिर 15 लाख फिर 25 लाख की डिमांड की। अब वे लोग एक करोड़ की रंगदारी फोन और व्हाट्सएप कॉल के जरिए मांग रहे हैं। पूर्णिया एसपी ने जानकारी दी कि प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है और पुलिस सारे मामले की जांच कर रही है। इधर फर्नीचर व्यवसायी की सुरक्षा के लिए पुलिस ने उसे गार्ड मुहैया कर दिया है।
पप्पू ने एक अधिकारी और विरोधियों पर लगाए आरोप
सासंद पप्पू यादव ने अपने खिलाफ एफआईआर को लेकर सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर एक पोस्ट किया जिसमें उन्होंने इस पूरे मामले को बेबुनियाद बताया। पप्पू ने लिखा कि यह आरोप उनकी बढ़ती लोकप्रियता को धूमिल करने की साजिश है। राजनीति में मेरे बढ़ते प्रभाव और आम लोगों के बढ़ते स्नेह से परेशान लोगों ने पूर्णिया में मेरे खिलाफ घृणित षड्यंत्र रचा है। एक अधिकारी और विरोधियों की इस साज़िश को पूर्ण रूप से बेनक़ाब करेंगे।