देवघर से वाराणसी भाया नवादा जल्द चलेगी वन्दे भारत एक्सप्रेस : विवेक ठाकुर
नवादा : भाजपा नेता सांसद विवेक ठाकुर ने रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव से शिष्टाचार मुलाकात कर नवादा और बरबीघा में रेल सुविधाओं को बढ़ाने एवं रेल परियोजनाओं को लेकर समीक्षात्मक चर्चा की।
मुलाकात के दौरान विवेक ठाकुर ने वाराणसी से देवघर तक वाया किऊल-नवादा-गया वन्दे भारत एक्सप्रेस ट्रेन चलाए जाने के अपने पूर्व आग्रह को पुनः उनके संज्ञान में लाकर अतिशीघ्र परिचालन का अनुरोध किया। विवेक ठाकुर ने कहा देश भर के लाखों श्रद्धालु श्रावण-भाद्रपद माह में बाबा विश्वनाथ और बाबा वैद्यनाथ का प्रतिवर्ष दर्शन करने जाते हैं।
इस ट्रेन के चलने से नवादा और शेखपुरा समेत कई क्षेत्रों के लोग लाभान्वित होंगे। रेल मंत्री ने आश्वासन दिया जल्द इस रूट पर वन्दे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का परिचालन शुरू होगा। साथ ही नवादा में इसका ठहराव भी सुनिश्चित होगा। विवेक ठाकुर ने मंझवे हॉल्ट के समीप रेलवे अंडर पास बनवाने के जन आग्रह के साथ-साथ रेल मंत्री को दिए गए अपने पूर्व के आग्रहों पर भी उनका ध्यानाकृष्ट कराया।
तेज रफ्तार ने ली बालक की जान, मौत के बाद परिवार में मचा कोहराम
नवादा : जिले के पकरीबरांवा थाना क्षेत्र में तेज रफ्तार मोटरसाइकिल की चपेट में आने से गंभीर रूप से घायल बालक की इलाज के दौरान मौत हो गई। मासूम की मौत के बाद परिवार का रो रो कर बुरा हाल है। मामला पकरीबरावां प्रखंड क्षेत्र के बुधौली गांव के पास का है। तेज रफ्तार अज्ञात गाड़ी की चपेट में आने से बालक की मौत हो गयी।
मृतक की पहचान भूरा गांव के धनपत चौहान का 14 वर्षीय पुत्र घनश्याम कुमार के रूप में किया गया है। पढ़ाई करके बालक अपना घर लौट रहा था। बस से उतरने के बाद रोड पार कर रहा था तभी तेज रफ्तार बाइक चालक ने जोरदार टक्कर मार दिया। जिससे गंभीर रूप से जख्मी हो गया था। परिवार के लोगों ने तुरंत अस्पताल में जख्मी को भर्ती कराया जहां इलाज के क्रम में मौत हो गई। मौत की खबर मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया।
मनरेगा में लूट ही लूट, बरसात में भी हो रहा आहर- तालाब की खुदाई
नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित रजौली प्रखंड क्षेत्र में मनरेगा योजना में लूट की खुली छूट है। तभी तो पिछले पांच दिनों से जारी बरसात के बावजूद आहर- तालाब की फर्जी खुदाई का काम जारी है। जी हां! यह हम नहीं कह रहे हैं, बल्कि खुद मनरेगा का दस्तावेज कह रहा है, जिसे झूठला पाना किसी के लिए मुश्किल है।
यहां हम बात कर रहे हैं प्रखंड क्षेत्र के अमांवा पूर्वी पंचायत का। यहां रोजगार सेवक के पद पर रंजन कुमार कार्यरत हैं। आमतौर पर बरसात में मिट्टी कटाई का कार्य बंद कर दिया जाता है। बावजूद अमांवा पूर्वी पंचायत में फिलहाल आहर-तालाब खुदाई से लेकर सताइस योजना पर कार्य फर्जी काम जारी है। आश्चर्य यह कि कोई देखे या नहीं देखे लगभग 1400 मजदूर मिट्टी कार्य में लगे हैं।
अब सबसे बड़ा सवाल यह कि जब पांच दिनों से लगातार जिले में झमाझम बारिश हो रही है और लोगों का घरों से निकलना तक मुश्किल हो रहा है तो फिर काम कौन कर रहा है? यह यक्ष प्रश्न जिला प्रशासन के सामने है। वैसे लूट की खुली छूट कहानी अभी और शेष है, जिसका खुलासा जल्द कर बेनकाब करने का काम जारी रहेगा।
सहायक बंदोबस्त पदाधिकारी, कानूनगो, लिपिक, अमीन के पदों पर चयनित अभ्यर्थियों का नियोजन पत्र वितरण समारोह का नगर भवन में हुआ सीधा प्रसारण
नवादा : 03 जुलाई 2024 को मुख्यमंत्री, बिहार सरकार के कर कमलों द्वारा विशेष सर्वेक्षण सहायक बंदोबस्त पदाधिकारी, विशेष सर्वेक्षण कानूनगो, विशेष सर्वेक्षण लिपिक, विशेष सर्वेक्षण अमीन के पदों पर चयनित 09 हजार 08 सौ 88 अभ्यर्थियों का नियोजन पत्र वितरण समारोह का नगर भवन में सीधा प्रसारण किया गया।
इसी परिपेक्ष्य में नगर भवन, नवादा में आशुतोष कुमार वर्मा, जिलाधिकारी, अम्बरीष राहुल पुलिस अधीक्षक एवं, मनोज कुमार जिला बंदोबस्त पदाधिकारी, के द्वारा बंदोबस्त कार्यालय के तत्वाधान में 256 नवनियोजित संविदा कर्मियों यथा (विशेष सर्वेक्षण सहायक बंदोबस्त पदाधिकारी 10, विशेष सर्वेक्षण कानूनगो 20, विशेष सर्वेक्षण लिपिक 23, विशेष सर्वेक्षण अमीन 203) को नियोजन पत्र वितरण किया गया।
बंदोबस्त पदाधिकारी ने सभी चयनित अभ्यर्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि दिनांक 04 जुलाई से 10 जुलाई 2024 तक प्रखंड कार्यालय स्थित बन्दोवस्त कार्यालय, में मूल प्रमाण पत्रों के साथ योगदान देना सुनिश्चित करेंगे साथ ही सभी चयनित अमीनों को 11 जुलाई 2024 से प्रशिक्षण दिया जाएगा, ताकि सर्वे कार्य ससमय पूर्ण किया जा सके।
इस अवसर पर माननीय विधायिका नवादा श्रीमती विभा देवी, माननीय विधायक रजौली श्री प्रकाशवीर, जिला परिषद अध्यक्षा श्रीमती पुष्पा देवी, नगर परिषद अध्यक्षा पिंकी कुमारी, अपर समाहर्ता श्री चन्द्रशेखर आजाद, जिला पंचायती राज पदाधिकारी, विशेष कार्य पदाधिकारी गोपनीय शाखा, जिला भू-अर्जन पदाधिकारी, सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा , प्रभारी जिला जन सम्पर्क पदाधिकारी, डीपीओ शिक्षा, भूमि सुधार उपसमाहर्ता, के साथ-साथ अन्य पदाधिकारी व कर्मी उपस्थित थे।
भईया जी की रिपोर्ट