अरवल – श्रम संसाधन विभाग अंतर्गत जिला नियोजनालय, अरवल कार्यालय में “नियोजन सहायता उपलब्ध कराने के क्रम में स्टडी किट एवं टूल किट वितरण कार्यक्रम” का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के अंतर्गत नियोजन सेवा विस्तार योजना के तहत मान्यता प्राप्त प्रशिक्षण संस्थानों से प्रशिक्षित कुल 15 अभ्यर्थियों को स्वरोजगार हेतु टूल किट प्रदान किए गए। न्यूनतम पारिवारिक वार्षिक आय तीन लाख से कम एवं जिला नियोजनालय में निबंधित कुल 30 अभ्यर्थियों को प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी हेतु स्टडी किट (पुस्तकें) निःशुल्क उपलब्ध कराई गई।
इस अवसर पर उप निदेशक (नियोजन), पटना प्रमण्डल, पटना एवं जिला नियोजन पदाधिकारी, अरवल द्वारा लाभार्थियों को किट वितरित की गई। अपने संबोधन में जिला नियोजन पदाधिकारी, अरवल ने बताया कि स्टडी किट आर्थिक रूप से कमजोर अभ्यर्थियों के लिए प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी में सहायक होगी। टूल किट स्वरोजगार से जुड़कर युवाओं को आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बनाने में सहायक सिद्ध होगी।
उन्होंने यह भी आश्वस्त किया कि भविष्य में भी जिला नियोजनालय, अरवल द्वारा पात्र अभ्यर्थियों को निःशुल्क स्टडी किट एवं टूल किट वितरण की प्रक्रिया निरंतर जारी रहेगी। इच्छुक एवं अर्हता प्राप्त अभ्यर्थी जिला नियोजनालय, अरवल कार्यालय में संपर्क कर आवेदन प्रस्तुत कर सकते हैं।
देवेंद्र कुमार की रिपोर्ट