नवादा : सदर अस्पताल में भूमि विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई। घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। एक पक्ष में मुल्तान आलम और उनके पिता मुमताज थे। दूसरे पक्ष में मोहम्मद नूर और मोहम्मद अलाउद्दीन शामिल थे। बताया जाता है कि कौआकोल में भूमि विवाद में दोनों पक्षों के बीच मारपीट के बाद बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल स्थानांतरित किया गया था।
सदर अस्पताल में एक दूसरे को देख पुनः आपस में भिड़ गए। मारपीट होते देख सदर अस्पताल में भर्ती मरीजों व परिजनों के बीच अफरातफरी मच गयी। सूचना नगर थाना को दी गयी। थानाध्यक्ष अविनाश कुमार ने दोनों पक्षों को शांत करवाया। इस क्रम में दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर मारपीट का आरोप लगाया है। पुलिस मामले की जांच आरंभ कर दी है।
भईया जी की रिपोर्ट