नवादा : जिले के सिरदला थाना क्षेत्र के एक गांव में शनिवार की संध्या बधार शौच जा रही नाबालिग से गांव के ही तीन युवको छेड़छाड़ किया। विरोध करने पर मारपीट कर जख्मी कर दिया। इस बावत पीड़िता की मां के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर अग्रेतर कार्रवाई आरंभ की गयी है।
आरोप है कि बालिका जब शौच जा रही थी गांव के ही अशोक राजवंशी समेत तीन युवकों ने जबरन हाथ पकड़ लिया और जंगल की ओर ले जाने लगा। साथ रही महिला ने जब हस्तक्षेप किया तब तीनों ने मारपीट आरंभ कर दिया।
रोने चिल्लाने की आवाज सुन जब बधार में रहे कुछ लोग दौड़ पड़े तो तीनों फरार होने में सफल रहा। इस बावत थानाध्यक्ष ने बताया कि आवेदन के आलोक में प्राथमिकी दर्ज कर अग्रेतर कार्रवाई आरंभ कर दी गयी है। तीनों आरोपी फिलहाल घर छोड़ फरार हैं।