अरवल- विगत कई वर्षो से भाजपा पार्टी से कई पदों पर रहकर सफलतापूर्वक कार्य करने वाले शशि भूषण भट्ट को, प्रदेश नेतृत्व बिहार ने, वाणिज्य प्रकोष्ठ के प्रदेश प्रवक्ता पद पर मनोनीत किया गया है। हालांकि पूर्व में क्रीड़ा प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष,व्यापार प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष, नगर अध्यक्ष और ज़िला कमिटी में,ज़िला उपाध्यक्ष पद पर कार्य कर चुके हैं। इस बार शशि भूषण भट्ट को, वाणिज्य प्रकोष्ठ में प्रदेश प्रवक्ता बनाया गया, वाणिज्य प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक जगरनाथ प्रसाद गुप्ता ने शशि भूषण भट्ट को पटना प्रदेश कार्यालय बुलाकर,यह पदभार उन्हें मनोनीत किया,इस मौक़े अवसर पर भट्ट ने प्रदेश संयोजक को अंग वस्त्र और बुके देकर आभार जताया,साथ-ही साथ बिहार भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल व प्रदेश संगठन महामंत्री भीखु भाई दलसानिया, शीर्ष प्रदेश नेतृत्व को आभार जताया।
इन्होंने बताया है कि पार्टी ने जिस उम्मीद से हमें प्रदेश नेतृत्व करने का जिम्मेवारी सौपी है, उसे हम पूर्ण रूप से निभाने का काम करेंगे, भारतीय जनता पार्टी सबका साथ और सबका विकास व सबका विश्वाश के साथ सिद्धांतो और आदर्शो पर आधारित राजनीतिक दल है। यह किसी परिवार, जाति या वर्ग विशेष का पार्टी नहीं है। यह पार्टी,विश्व के सबसे बड़ी पार्टी है, एनडीए के पक्ष में जनता का विश्वास जो बना है, वो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में, बिहार में पुनः सरकार जनता का विश्वाश के साथ फिर बनेगा। इस मौक़े पर उनके साथ भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य अंगद कुमार भी उपस्थिति रहे |
देवेंद्र कुमार की रिपोर्ट