GOPALGANJ: गोपालगंज पुलिस की कार्रवाई पर सवाल उठ रहे हैं. दो अलग-अलग मामले इन दिनों सुर्खियों में हैं जिसमें पुलिसिया कार्रवाई को क्रूर बताया जा रहा है. पहला मामला जिले की महम्मदपुर पुलिस से जुड़ा है जिसमें पुलिस ने एक आरोपित की गिरफ्तारी के लिए आधी रात को छापेमारी की और आरोपित को बुरी तरह से पीटा.वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो सामने आने के बाद जिला के पुलिस कप्तान स्वर्ण प्रभात ने मामले को गंभीरता से लिया. एसपी ने तत्काल पूरे मामले की जांच एसडीपीओ सदर-2 अभय रंजन को सौंप दिया. साथ ही छापेमारी करने गये दारोगा अनिल सिंह को तत्काल प्रभाव से लाइन हाजिर कर दिया है.
पुलिस कर उच्च स्तरीय कार्रवाई
बताया गया कि जांच में दोषी पाये जाने पर विभागीय कार्रवाई भी की जायेगी. वहीँ गोपालगंज पुलिस इस मामले की उच्च स्तरीय जांच कर रही है.पुलिस कप्तान ने इसकी पुष्टी करते हुए कहा कि किसी भी स्थिति में गलत करने वालों को बर्दाश्त नहीं किया जा सकता और इस मामले पर गंभीरता से संज्ञान लिया जायेगा.
एसपी ने तत्काल कार्रवाई की कही बात
बीते 11 जून की रात की बात है..महम्मदपुर के अनिल शर्मा के घर में आधी रात को पुलिस 107 का वारंट लेकर उसे गिरफ्तार करने पहुंच गयी. जहां से अनिल शर्मा को अपराधी की तरह गिरफ्तार करके पुलिस अपने साथ थाने लाने लगी.इसी दौरान वजह पूछने पर उसके घर की महिलाओं को भी पीटा गया. इस पुरे वाक्या का वीडियो बनाकर परिजनों ने सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. वीडियो जब एसपी के सामने आया तो एसपी ने तत्काल कार्रवाई की है.
गौरव आनंद की रिपोर्ट