नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित कौआकोल थाना क्षेत्र के लालपुर गांव में वज्रपात से गुरुवार की दोपहर एक व्यक्ति की मौत हो गयी। जानकारी के अनुसार कौआकोल थाना क्षेत्र के लालपुर गांव निवासी 45 वर्षीय राजेश साव उर्फ राजो साव, पिता-स्व शिवनंदन साव अपने खेत में काम कर रहे थे, तभी अचानक तेज बारिश के साथ हुई वज्रपात हो गयी जिसकी चपेट में वे आ गये।
आनन-फानन में स्वजनों ने इसकी सूचना 102 को दी . जिसके बाद सरकारी एंबुलेंस से राजेश साव को कौआकोल प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद मृतक के स्वजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। बता दें बुधवार को रुपौ थाना क्षेत्र के रूपौ में किसान समेत महिला की मौत के बाद परिजनों ने मुआवजा को ले घंटों पथ जाम किया था।
भईया जी की रिपोर्ट