नवादा : बिहार विधानसभा आम निर्वाचन बहिष्कार को ले जिले के उग्रवाद प्रभावित सिरदला प्रखंड के रमरायचक गांव में प्रशासनिक पहल का सकारात्मक परिणाम सामने आया है। पहले मतदान का बहिष्कार करने का निर्णय लेने वाले ग्रामीणों ने अब लोकतंत्र में अपनी सक्रिय भागीदारी का संकल्प लिया। प्रखंड विकास पदाधिकारी श्री दीपेश कुमार एवं परनाडाबर थानाध्यक्ष श्री पवन कुमार गांव पहुँचे और ग्रामीणों के साथ संवाद का आयोजन किया।
संवाद में प्रशासनिक अधिकारियों ने ग्रामीणों से उनकी समस्याओं को सुना और समाधान का भरोसा दिलाया।ग्रामीणों ने बताया कि बरसात के दिनों में नदी पर पुल नहीं होने से गांव का बाहरी संपर्क पूरी तरह कट जाता है, जिससे बच्चों की शिक्षा, बीमार व्यक्तियों के इलाज और दैनिक आवागमन में भारी कठिनाई होती है। इसी समस्या को लेकर उन्होंने पूर्व में मतदान बहिष्कार का निर्णय लिया था।
प्रशासनिक अधिकारियों ने ग्रामीणों को समझाया कि लोकतंत्र में संवाद और सहभागिता ही परिवर्तन का मार्ग प्रशस्त करती है। उन्होंने कहा कि वोट देना न केवल अधिकार है, बल्कि यह अपनी आवाज़ को नीतिगत स्तर तक पहुँचाने का माध्यम भी है। संवाद के उपरांत ग्रामीणों ने एक स्वर में घोषणा की “अब हम मतदान अवश्य करेंगे, क्योंकि यही असली बदलाव का रास्ता है।”
भईया जी की रिपोर्ट