नवादा : रमजान का पवित्र समय खुदा की इबादत का महीना माना जाता है। इस वर्ष रमज़ान 2 मार्च से प्रारंभ होगा। रमजान की तिथि चांद के दीदार के बाद तय होता है। इस पवित्र महीने को नेकियों का महीना भी कहा जाता है। इस अवसर पर आप भी इस पवित्र महीने में खुदा की इबादत करते हुए अपने मित्रों को रमजान की शुभकामनाएँ देने के लिए ये कोट्स और बधाई संदेश भेज सकते हैं।
रमजान के महीने में चांद का अत्यधिक महत्वपूर्ण स्थान होता है। रमजान की शुरुआत के साथ ही लोग अपने प्रियजनों को रमजान की शुभकामनाएं भेजते हैं। आप भी इन संदेशों के माध्यम से अपने अपनों को रमजान की दिल से बधाई दे सकते हैं।
-खुदा की रहमतों का खजाना
रमजान का महीना खुदा की रहमतों का खजाना है,
इसे इबादत से भर लें ताकि दिल और आत्मा दोनों रोशन हों। रमजान 2025 की मुबारकबाद
कब शुरू होगा भारत में रमजान? रोजे के नियम और डिटेल:-
सबर और शुक्र का यह महीना हर गुनाह को मिटाने और हर दुआ को कबूल करने का वादा लाता है.
रमजान 2025 मुबारक
रमजान वो रोशनी है जो अंधेरे को मिटाकर नेकी की राह दिखाता है।
रमजान 2025 मुबारक
चांद से शुरू यह पवित्र महीना हर दिल को अल्लाह की याद से भर देता है.
रमजान 2025 की ढेर सारी मुबारकबाद।
रमजान में हर रोजा एक कदम है जन्नत की ओर, इसे पूरी शिद्दत से अपनाएं.
रमजान 2025 मुबारक हो।
चांद से रोशन हो रमजान तुम्हारा, इबादत से भर जाए रोजा तुम्हारा,
हर दुआ हो कबूल तुम्हारी, यही है अल्लाह से गुजारिश हमारी.
रमजान 2025 मुबारक।
रमजान का यह पाक महीना आपके जीवन में शांति,
खुशहाली और बरकत लेकर आए। अल्लाह आपकी हर नेकी को कबूल करे.
रमजान 2025 मुबारक।
रोजा आपके गुनाहों को मिटाए
सब्र और इबादत का यह महीना आपके दिल को सुकून दे,
हर रोजा आपके गुनाहों को मिटाए.
आपको और आपके परिवार को रमजान 2025 की ढेर सारी मुबारकबाद।
रमजान की रहमतें आपके घर आंगन में बरसें,
हर दुआ पूरी हो और जन्नत नसीब हो
रमजान 2025 मुबारक हो।
इस रमजान में अल्लाह आपकी हर मुराद पूरी करे,
आपका जीवन खुशियों से भर दे।
रमजान 2025 की दिली मुबारकबाद।
भईया जी की रिपोर्ट