प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आंठवीं बार 25 मई को बिहार दौरे पर आने वाले हैं
पटना लोकसभा चुनाव की घोषणा होने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आंठवीं बार 25 मई को बिहार दौरे पर आने वाले हैं. वे 25 मई को पटना आ रहे हैं. पीएम विशेष विमान से पटना पहुंचेगे यहां से वे हेलिकॉप्टर से बिक्रम जाएंगे जहां वे चुनावी सभा को संबोधित करेंगे. प्रधानमंत्री की सुरक्षा को देखते हुए कायर्क्रम स्थल के 5 किलोमीटर की परिधि में ड्रोन, हॉट एयर बैलून, पारा मोटर्स, पारा ग्लाइडर, पावर्ड हैंड, ग्लाइडर्स और नन कॉन्वेंशनल फ्लाइंग ऑब्जेक्ट पूरी तरह से रोक लगा दी गई है. यह आदेश 24 मई के नौ बजे सुबह से लेकर 25 मई के नौ बजे रात तक लागू रहेगा. बिक्रम में सुरक्षा व्यवस्था चौकस कर दी गई है. एसएसपी राजीव मिश्रा अपने मातहत अधिकारियों के साथ गुरुवार को कार्यक्रम स्थल पर गए थे.
READ ALSO:https://swatvasamachar.com/news/bsp-candidate-arrested/
कार्यक्रम स्थल और आसपास के इलाकों को अस्थायी रेड जोन घोषित किया गया है
कार्यक्रम स्थल और आसपास के इलाकों को अस्थायी रेड जोन घोषित किया गया है. एसपीजी की टीम भी पटना पहुंच चुकी है. एयरपोर्ट के अधिकारियो और पुलिस-प्रशासन के आला अधिकारियों के साथ बैठक हुई है. एसएसपी ने बताया कि करीब 2 हजार पुलिस जवान, रैफ जवान व सीआरपीएफ के जवान को लगाया गया है.
पीएम मोदी बिहार में भाजपा के साथ-साथ सहयोगी दलों के लिए भी जोर-शोर से चुनाव प्रचार कर रहे हैं.
पाटलिपुत्र लोकसभा सीट पर सबसे आखिरी यानी सातवें चरण में 1 जून को मतदान होना है. पीएम मोदी बिहार में भाजपा के साथ-साथ सहयोगी दलों के लिए भी जोर-शोर से चुनाव प्रचार कर रहे हैं.