पटना : कुशल चुनावी रणनीतिकार और जनसुराज पदयात्रा के सूत्रधार प्रशांत किशोर बिहार की राजनीति के मैदान में सक्रिय रूप से उतरने के लिए कमर कस कर तैयार हैं। अब बस कुछ ही दिनों में प्रशांत किशोर अपनी राजनीतिक दल का ऐलान करने वाले हैं। आज रविवार को उन्होंने अपने तमाम कार्यकर्ता को पटना स्थित बापू सभागार में बुलाए थे। जहां उन्होंने बिहार के मुखिया नीतीश कुमार पर निशाना साधा है। साथी ही उन्होंने बताया कि कब वो अपनी पार्टी का ऐलान करने वाले हैं।
जनसूराज पदयात्रा के दौरान पूरा बिहार भ्रमण के बाद प्रशांत किशोर ने आज पटना के बापू सभागार में अपने कार्यकर्त्ताओं को बुलाया था। इसी दौरान पीके ने कार्यकर्त्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि ‘गांधी जयंती पर यानी 2 अक्टूबर 2024 को अपनी राजनीतिक दल की घोषणा करेंगे। पहले दिन 1.50 लाख लोगों को पदाधिकारी नामित करने के साथ ही पार्टी की शुरुआत होगी।
आगे उन्होंने कहा कि 2025 से बिहार में जनता की सरकार आयेगी, सभी हाथ को काम मिलेगा किसी को भी कमाने और गाली खाने के लिए दूसरे राज्य में जानें की जरूरत नहीं होगी। लोग हमारे यहां काम। मांगने आयेंगे, कोई भी हमे बिहारी कह कर पड़ताड़ित नहीं करेगा हम ऐसा सिस्टम तैयार करेंगे। हम सभी शिक्षित लोगों को सरकार में लायेंगे और ऐसी सरकार बनायेंगे कि उन्हें हर पहलू पर नजर रखकर चौमुखी विकास को बढ़ावा मिलेगा।