नवादा : उग्रवाद प्रभावित गोविंदपुर प्रखंड क्षेत्र के गेयार गांव के सरकारी विद्यालय की स्थिति प्रशासनिक उपेक्षा की जीवंत तस्वीर है।स्कूल की इमारत तो लाखों खर्च कर बन गई, लेकिन वहां तक पहुंचने के लिए पक्की सड़क आज तक नहीं बन सकी।
तस्वीरों से साफ झलकता है कि विद्यालय तो है,पर सड़क नहीं।ग्रामीणों का आरोप है कि बरसात के दिनों में स्कूल तक पहुंचना मुश्किल हो जाता है।कीचड़ और जलभराव से राहें बंद हो जाती हैं,जिससे खासकर गर्भवती महिलाओं और मरीजों को अस्पताल तक पहुंचना दूभर हो जाता है।
विधायक मोहम्मद कामरान,सांसद विवेक ठाकुर और डीएम नवादा पर सवाल खड़े हो रहे हैं – क्या उन्होंने कभी इस गांव का दौरा किया ? क्या उनके अधिकारियों को यह स्थिति नहीं दिखी ? या फिर जानबूझकर नजरअंदाज किया गया ?
ग्रामीणों ने साफ कहा है
“पहले रोड,फिर वोट”अबकी बार वोट का बहिष्कार होगा जब तक सड़क नहीं बनेगी”
भईया जी की रिपोर्ट