-सूचना उपलब्ध कराने के लिये आवेदक को बुला रहे कार्यालय
नवादा : ज्ञान की रोशनी से प्रकाशित करने वाले शिक्षा विभाग के अधिकारी खुद अज्ञानी हैं। जी हां! ऐसा हम नहीं खुद उनसे बातचीत का वायरल वीडियो कह रहा है। मामला आरटीआई से जुड़ा है जिसके नियम- कानून की जानकारी अधिकारियों को नहीं है।
क्या है मामला
जिले के बहुचर्चित आरटीआई कार्यकर्ता प्रणव कुमार चर्चील ने जिला शिक्षा विभाग से संबंधित सूचना के अधिकार के तहत कई आवेदन दाखिल कर रखा है। उक्त मामले में एक निर्धारित समय सीमा के अंदर निबंधित डाक से जबाब उपलब्ध कराना है।
दे रहे अधूरी सूचना
शिक्षा विभाग कार्यालय से जो सूचना उपलब्ध करायी जा रही है वह पूर्णतः अधूरी है। इससे यह स्पष्ट नहीं हो पा रहा है कि आखिर किस आवेदन का जबाब है। पूछे जाने पर डीईओ उन्हें खुद कार्यालय आकर जबाब लेने की बातें कर रहे हैं। अब सबसे बड़ा सवाल यह कि क्या बगैर कार्यालय गये सूचना नहीं मिलेगी? सूचना का अधिकार यही कहता है क्या? यह हाल है ज्ञान का प्रकाश फैलाने वाले विभाग के अधिकारियों का। जिसे खुद ज्ञान नहीं हो वह दूसरे को क्या ज्ञान बाटेगा।
भईया जी की रिपोर्ट