नवादा : जिला पदाधिकारी श्री रवि प्रकाश के द्वारा लोक सभा आम निर्वाचन-2024 के अवसर पर निर्वाचन कर्त्तव्य के दौरान स्व0 गंगा प्रसाद गृह रक्षक 1221, ग्राम-ठेरा, पोस्ट-जलालपुर, थाना-वारिसलीगंज, जिला-नवादा के दुर्घटनाग्रस्त होकर अपंग होने एवं तत्पश्चात उनकी मृत्यु उपरांत उन्हें देय अनुग्रह अनुदान की राशि 15 लाख रूपया एवं चिकित्सा व्यय की प्रतिपूर्ति की राशि 01 लाख 38 हजार 692 रू0 उनकी आश्रित पत्नि श्रीमती कौशिल्या देवी को पंजाब नेशनल बैंक खाते में उपलब्ध करायी।
भईया जी की रिपोर्ट