बाढ़ : बाढ़ अनुमंडल के चर्चित समाजसेवी सह व्यवसायी ईंट भट्ठा मालिक व्यवसायी एवं हाल के दिनों में राजनीति में कदम रखने वाले पंडारक प्रखंड के लक्ष्मीपुर गांव निवासी धीरेंद्र सिंह उर्फ भोनू सिंह का अचानक हृदयगति रुकने के कारण निधन हो गया, उनके निधन हो जाने की खबर से क्षेत्र में शोक की लहर व्याप्त है।
उन्होंने निधन के एक दिन पहले ही बाढ़ विधानसभा से चुनाव लड़ने की घोषणा की थी, इसके लिए उन्होंने कल भाजपा नेता एवं बिहार सरकार के पीएचडी मंत्री नीरज सिंह बबलू भी से भी मुलाकात की थी। मंत्री नीरज कुमार बबलू ने 9 मई को पटना के वापू सभागार में आयोजित महाराणा प्रताप एवं भामा शाह जयंती में आने को निमंत्रित किया था।
जानकारी के अनुसार भोनू सिंह बीते शाम को बाथरूम गये थे, जहां वे अचानक गिर गए थे। आनन-फानन में उन्हें निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। उनके निधन पर विधायक ज्ञानेंद्र कुमार सिंह ज्ञानू, भाजपा पूर्व जिलाध्यक्ष डॉ० सियाराम सिंह, भाजपा जिला उपाध्यक्ष राजेश सिंह राजू, भाजपा ओवीसी मोर्चा के जिलाध्यक्ष सत्यनारायण प्रसाद, चर्चित समाजसेवी घनश्याम सिंह मंटू, अंजेश राज सहित कई प्रबुध्द लोगों ने गहरा शोक व्यक्त करते हुये उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि दी।
सत्यनारायण चतुर्वेदी की रिपोर्ट