नवादा : बिहार विधानसभा चुनाव नामांकन के अंतिम दिन सोमवार को नवादा के पांच विधानसभा क्षेत्रों से कई दिग्गजों ने अपना- अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। गोविंदपुर के राजद विधायक मोहम्मद कामरान ने टिकट कटने के बाद निर्दलीय नामांकन पत्र दाखिल किया।
भारी गहमागहमी के बीच नवादा विधानसभा क्षेत्र से राष्ट्रीय जनता दल के प्रत्याशी पूर्व विधायक कौशल यादव, गोविंदपुर विधानसभा क्षेत्र से पूर्व विधायक कौशल यादव की धर्म पत्नी पूर्णिमा यादव, इसी विधानसभा क्षेत्र से एनडीए प्रत्याशी के रूप में भारतीय जनता पार्टी के जिलाअध्यक्ष अनिल मेहता की पत्नी विनीता मेहता, गोविंदपुर के विधायक रहे मोहम्मद कामरान नेअपना नामांकन पत्र निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में दाखिल किया।
कड़ी सुरक्षा के बीच अंतिम दिन सोमवार को प्रत्याशियों ने बाजेगाजे के साथ समाहरणालय तथा अनुमंडल परिसर पहुंचकर अपना -अपना नामांकन पत्र दाखिल किया ।नवादा प्रत्याशी कौशल यादव ने अपने समर्थको को संबोधित करते हुए कहा कि जिले के सभी पांच सीटों पर महागठबंधन के प्रत्याशियों की विजय होगी ।
राष्ट्रीय जनता दल के वरिष्ठ नेता तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री बनाने के लिए उनके समर्थको की जीत बहुत जरूरी है जिसके लिए राजद प्रत्याशियों की जीत सुनिश्चित है। गोविंदपुर के विधायक रहे मोहम्मद कामरान ने कहा कि राष्ट्रीय जनता दल नेतृत्व ने उन्हें चुनाव लड़ने लायक नहीं समझा जिस कारण उनका टिकट काटकर पूर्व विधायक पूर्णिमा यादव को टिकट दिया गया। मुझे नेतृत्व से कोई शिकायत नहीं है लेकिन जनता की आवाज पर उनके न्यायालय में पहुंचने के लिए नामांकन पत्र दाखिल कर रहा हूं।रजौली विधानसभा क्षेत्र से एनडीए प्रत्याशी विमल राजवंशी तथा राजद प्रत्याशी पिंकी भारती ने नामांकन दाखिल किया।
भईया जी की रिपोर्ट