नवादा : जिला क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वाधान में जिले के कादिरगंज हाई स्कूल के मैदान में आयोजित बी डिवीजन लीग के एक महत्वपूर्ण मैच में बोलबम क्रिकेट क्लब का मुकाबला रजौली क्रिकेट क्लब से हुआ। बोलबम क्लब के कप्तान आदित्य ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए 30.3 ओवर में 194 रन बनाकर ऑल आउट हुई, जिसमें कप्तान आदित्य ने शानदार 42 रन, हंसराज ने 26 रन, हर्षित कुमार ने 20 रन तथा प्रभाकर ने 19 रनों का योगदान अपनी टीम के लिए दिया। गेंदबाजी करते हुए रजौली क्रिकेट क्लब के गेंदबाज अहमर फैज तथा विवेक कुमार ने तीन, जबकि सौरभ ने दो खिलाड़ियों को आउट किया।
जवाब में खेलने उतरी रजौली क्रिकेट क्लब की टीम ताश की पत्तों की तरह बिखर गई और 19 ओवर में महज 49 रनों पर ऑल आउट हो गई। रजौली की तरफ से एक मात्र खिलाड़ी आकाश गुप्ता ने 27 रन बना सके, जो दहाई अंक को छू सके, बाकी सभी बल्लेबाज फ्लॉप रहे। गेंदबाजी करते हुए बोल बम के गेंदबाज कप्तान आदित्य राज ने एक बार फिर 5 विकेट झटक कर रजौली क्रिकेट क्लब की कमर तोड़ दी और बाकी बची कसर स्पिन गेंदबाज तेजस सांई ने चार विकेट के साथ पूरा कर दिया। यह रजौली क्रिकेट क्लब का न्यूनतम स्कोर है। इस तरह से इस मैच को बोल बम क्रिकेट क्लब ने 145 रनों के विशाल अंतर से मैच को जीत लिया।
मैच में शानदार गेंदबाजी एवं बल्लेबाजी करने वाले हरफनमौला खिलाड़ी आदित्य राज को मैन ऑफ द मैच की ट्रॉफी दी गई। मैच के सफल संचालन में जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष राजेश कुमार मुरारी, उपाध्यक्ष यशवंत सिन्हा, सचिव मनीष आनंद, संयुक्त सचिव सुरेश यादव, कोषाध्यक्ष अभिषेक पांडेय, क्लब प्रतिनिधि अरुण यादव, टूर्नामेंट कमेटी के मनीष गोविंद, दिनेश प्रसाद, अजय कुमार तथा श्यामदेव कुमार का सराहनीय योगदान रहा। मैच में अंपायरिंग की भूमिका में पवन कुमार एवं पंकज कुमार थे, जबकि प्रिया राज ने स्कोरिंग की भूमिका निभाई।
भईया जी की रिपोर्ट