बिहार में लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण में 8 सीटों पर वोटिंग समाप्त होने को है। इसबीच पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने इंडी गठबंधन पर गजब तंज कसते हुए वोट डालने के बाद कहा कि आज अंतिम चरण का मतदान शाम को खत्म हो जाएगा। लेकिन अब आज शाम 5 बजे से महागठबंधन के नेताओं का रोना शुरू हो जाएगा। एक्जिट पोल आने के साथ ही विपक्ष का ‘रूदाली’ गैंग छाती पीटने लगेगा कि ईवीएम खराब है, इससे छेड़छाड़ हुई है।
मांझी ने आगे कहा कि इसके बाद मतगणना वाले दिन 4 जून की सुबह से विपक्षी नेता फिर शुरू हो जाऐंगे। वे EVM पर आरोप लगायेंगे, माथा पीटेंगे। इसके बाद इन अवसरवादी नेताओं का झूंड 4 जून को ही दोपहर 2 बजे के बाद उन दलों और नेताओं की खोज में लग जाएगी कि किसके सिर पर हार की टोपी पहनानी है। 4 जून की शाम रूदाली गैंग फिर से कहेगा कि हम जीतते-जीतते हार गएं,अगली बार नहीं छोडेंगें।
मांझी यहीं नहीं रुके और कहा कि एनडीए बहुमत से आगे बढ़ चुका है। हमलोग हर हाल में 400 सीटें हासिल करेंगे। हमारी सीटें 406 या 410 के आसपास रहेंगी। बिहार में पिछली बार 39 सीट पर रहे थे। इस बार 40 की 40 सीट जीतेंगे। विपक्षियों के पास कोई मुद्दा नहीं है।