कौआकोल के भलुआही में तीन महिला के मौत की उच्चस्तरीय जांच कराए सरकार
नवादा : मुजफ्फरपुर में डीबीआर युनिक नेटवर्किंग कंपनी द्वारा लगभग 250 लड़कियों के साथ यौन शोषण की न्यायिक जांच कराने, जघन्य घटना में संलिप्त दोषियों को तत्काल सजा दिलाने तथा पीड़ितों को सरकारी नौकरी देने समेत विभिन्न मांगों को लेकर अखिल भारतीय प्रगतिशील महिला एसोसिएशन के राज्यव्यापी प्रतिवाद दिवस के तहत नवादा के पार्टी कार्यालय से जुलूस निकालकर शहर के प्रमुख मार्गों से होते हुए प्रजातंत्र चौक पहुंचकर सरकार विरोधी जमकर नारेवाजी की।
तत्पश्चात सभा को ऐपवा जिला सचिव सावित्री देवी तथा अध्यक्ष सुदामा देवी ने संयुक्त रूप से संबोधित करते हुए कहा कि मुजफ्फरपुर शेल्टर होम में अनाथ लड़कियो के घटित घटना के बाद एक बार फिर मुजफ्फरपुर में नेटवर्किंग कंपनियां द्वारा लड़कियो को बंधक बनाकर यौन शोषण करना हृदय विदारक घटना है। यह साबित हो गया है कि एनडीए की सरकार में राज्य में बेटियां सुरक्षित नहीं है। चाहे वह मुजफ्फरपुर हो या फिर कौआकोल के भलुआही गांव हो।
उन्होंने कहा कि नारी सशक्तिकरण की ढोंग करने वाली सरकार में अपराधियों के हौसले सातवें आसमान पर है। कानून का डर अपराधियों में समाप्त हो गई है। अपराधियों के रहमोकरम पर चलने वाली सरकार में सुरक्षा की उम्मीद करना बेईमानी होगी। महिला विरोधी सरकार के खिलाफ चौतरफा आंदोलन छेड़ने का आह्वान किया। उन्होंने मुजफ्फरपुर में घटित यौन शोषकों पर कड़ी कार्रवाई करने तथा घटना का उच्च स्तरीय जांच कराने की मांग सरकार से की। मौके पर संजु देवी, संपतिया, सुगिया देवी तथा यशोदा देवी सहित दर्जनों की संख्या में एपवा कार्यकर्ता मौजूद थी।
भईया जी की रिपोर्ट