नवादा : उत्पाद विभाग की टीम ने कार से भारी मात्रा में विदेशी शराब जब्त कर तीन धंधेबाजों को गिरफ्तार किया है। उत्पाद अधीक्षक अरूण कुमार मिश्रा ने बताया कि उत्पाद पुलिस गोविंदपुर थाना क्षेत्र के गोविंदपुर-धनपुरी पथ पर वाहन जांच कर रहा था, तभी उजले रंग के शेवरोले कार संख्या-ओआर- 16भी/1011 को जांच के लिए रोकवाया। जांच के क्रम में उक्त कार की डिक्की से 33.750 लीटर विदेशी शराब बरामद किया।शराब बरामदगी बाद कार को जब्त करते हुए चालक नालंदा जिला अन्तर्गत अस्थामा थाना क्षेत्र के राजवां गांव निवासी महेन्द्र यादव का 27 वर्षीय पुत्र नीरू कुमार को गिरफ्तार कर लिया।
उन्होंने बताया कि बरामद शराब में इंपीरियल ब्लू व्हिस्की 750 एमएल का 32 बोतल, रॉयल चैलेंज व्हिस्की का 750 एमएल का 10 बोतल तथा ऑफिसर चॉइस व्हिस्की का 750 एमएल का तीन बोतल सभी बोतलों पर फॉर सेल इन झारखंड अंकित पाया गया। पूछताछ के क्रम में चालक द्वारा बताया गया कि वह झारखंड से शराब लेकर बिहारशरीफ जा रहा था।
दूसरी ओर गोविंदपुर चेक पोस्ट पर वाहन जांच के दौरान एक बाइक से 5 बोतल विदेशी शराब के साथ जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के प्राणपुर गांव निवासी दिलीप पासवान का पुत्र सौतन कुमार को गिरफ्तार किया । इसके अलावा उसी चेक पोस्ट पर झारखंड से बाइक पर 6 बोतल बियर तथा 3 बोतल विदेऐ शराब के साथ मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मुरैना गांव निवासी स्व हरिद्वार सिंह का पुत्र ललित कुमार को गिरफ्तार कर लिया। उन्होंने बताया कि छापेमारी दल में एएसआई प्रियरंजन भारती, निरंजन कुमार, सौरभ कुमार तथा तारकेश्वर पांडेय शामिल थे।
भईया जी की रिपोर्ट