चिराग पासवान की पार्टी लोजपाआर के पूर्व विधायक शंकर सिंह ने आज शनिवार को पार्टी से इस्तीफा दे दिया। इसके साथ ही उन्होंने ऐलान किया कि वे रुपौली सीट से निर्दलीय उपचुनाव लड़ेंगे। ऐसा वे पप्पू यादव को पूर्णिया में निर्दलीय के तौर पर मिली सफलता से प्रभावित होकर कर रहे हैं। पूर्व विधायक शंकर सिंह की पत्नी प्रतिमा सिंह रूपौली क्षेत्र से ही जिला परिषद की सदस्य हैं और पूर्व जिप अध्यक्ष भी हैं।
निर्दलीय चुनाव लड़ने का किया ऐलान
आज शनिवार को पूर्णिया में एक प्रेस कान्फ्रेंस कर शंकर सिंह ने यह जानकारी देते हुए कहा कि वे हर हाल में उपचुनाव लड़ेंगे। इससे पहले 2005 में रुपौली सीट से उन्होंने बीमा भारती को हराया था। 2020 के विधानसभा चुनाव में भी शंकर सिंह लोजपाआर प्रत्याशी के तौर पर यहां से चुनाव लड़े थे। लेकिन तब वे जदयू की बीमा भारती से चुनाव हार गए थे। उन्हें इसबार भी यहां से एनडीए का टिकट मिलने की उम्मीद थी। लेकिन एनडीए के तहत जदयू के खाते में यह सीट चली गई और शंकर सिंह की उम्मीदों पर पानी फिर गया। जदयू ने यहां से कलाधर मंडल को टिकट दिया है।