अरुणाचल प्रदेश में आज गुरुवार को लगातार तीसरी बार भाजपा सरकार सत्ता में लौटी। गृहमंत्री अमित शाह और भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा की मौजूदगी में प्रेमा खांडू एक बार फिर राज्य के मुख्यमंत्री बने। उन्होंने ईटानगर में आज अपने पद और गोपनीयता की शपथ ली। उनके साथ चौना मीन ने डिप्टी सीएम के तौर पर शपथ ग्रहण किया। प्रेमा खांडू पहली बार 2016 में अरुणाचल के मुख्यमंत्री बने थे। इसके बाद 2020—21 में दूसरी बार और अब 2024 में तीसरी बार सीएम बने।
चौना मीन डिप्टी सीएम, 10 कैबिनेट मंत्री
अरुणाचल प्रदेश की नई भाजपा सरकार में पेमा खांडू और डिप्टी सीएम चौना मीन के अलाव 10 कैबिनेट मंत्री शामिल किये गए हैं। सीएम और डिप्टी सीएम के बाद सभी 10 कैबिनेट मंत्रियों को भी राज्यपाल ने शपथ दिलाई। इन कैबिनेट मंत्रियों में पीडी सोना, मामा नटुंग, दासंगलु पुल, केंटो जिनी, जीडी वांगसू, बियुराम वाहगे, न्यातो दुकाम, वांगकी लोवांग, बालो राजा और ओजिंग तासिंग के नाम शामिल हैं।