लोकसभा चुनाव की समाप्ति के बाद अब देशभर में 7 राज्यों के 13 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव की प्रक्रिया शुरू हो गई है। सभी 13 सीटों पर उपचुनाव 10 जुलाई को कराया जाएगा।उपचुनाव की इन 13 सीटों में बिहार की रुपौली विधानसभा सीट भी शामिल है जहां से बीमा भारती जदयू की विधायक थी। लोकसभा चुनाव से ठीक पहले उन्होंने जदयू और विधायकी से इस्तीफा दे राजद का दामन थाम लिया और बतौर आरजेडी कैंडिडेट पूर्णिया से संसदीय चुनाव लड़ा, लेकिन हार गईं।
बीमा भारती के इस्तीफे से खाली हुई बिहार की रुपौली सीट
इन 13 सीटों पर उपचुनाव की अधिसूना 14 जून को जारी होगी। चुनाव आयोग के अनुसार बंगाल की 4 सीटों, हिमाचल में 3 सीटों, बिहार—तमिलनाडु और पंजाब की एक—एक सीट और उत्तराखंड में 2 सीटों पर उपचुनाव कराये जायेंगे। 14 जून को इसके लिए अधिसूचना जारी होगी। 21 जून तक नामांकन किया जा सकता है। 24 जून तक नामांकन पत्रों की जांच होगी। 26 जून तक नाम वापसी की तारीख है जबकि 10 जुलाई को मतदान होगा। 13 जुलाई को मतगणना की तरीख तय की गई है।